14 February 2012

Latest UPTET News : मिर्जापुर : टीईटी में हुए घोटाले की जांच की जाए तो बसपा प्रत्याशी की भी पोल खुल जाएगी

मिर्जापुर : घंटाघर मैदान में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि मायावती दलित की नहीं दौलत की बेटी हैं। उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में सपा व भाजपा पर भी कई तीर चलाए तथा कहा कि भाजपा आउट हो गई और बसपा की हो गई छुट्टी। सभा को भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली और केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने भी संबोधित किया।
दिग्गी राजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टक्कर सिर्फ समाजवादी पार्टी से है। इनका हाथी घास पत्ता नहीं बल्कि रुपया खाता है। एनआरएचएम में गरीबों के इलाज व अस्पतालों के लिए आया धन हाथी के पेट में चला गया। केंद्र सरकार जो भी धन भेजती है उसका दुरुपयोग किया जाता है। प्रदेश के विकास के लिए दो हजार 60 करोड़ रुपया केंद्र की कांग्रेस सरकार ने भेजा था लेकिन मायावती बजट न मिलने की बात कहकर जनता को गुमराह कर रही हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे उत्तर प्रदेश के किसी नेता पर विश्वास नहीं है इसलिए उसने मध्य प्रदेश से उमा भारती को यूपी में बुलाकर चुनाव लड़ा दिया है। मायावती नेे भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्री को भी मिर्जापुर से चुनाव लड़ा दिया। कहा कि टीईटी में हुए घोटाले की जांच की जाए तो बसपा प्रत्याशी की भी पोल खुल जाएगी। मायावती ने अपनी मूर्तियां तो लगवा दी लेकिन संत रविदास और संत कबीर की एक भी मूर्तियां पूरे प्रदेश में नहीं लगाई गई हैं।

No comments:

ShareThis