19 February 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद हाई कोर्ट : मूल प्रमाणपत्र देर से पहुंचने पर जवाब तलब

टीईटीउत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेज देर से पहुंचे डायट

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण दर्जनभर अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों के डायट में देर से पहुंचने को लेकर बवाल मचा है। कुछ अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने भी डाक विभाग से जवाब मांगा है। न्यायालय ने प्रमाणपत्रों के संबंध में डायट और डाक विभाग की भूमिका की भी जांच करने का निर्देश दिया है।

अवधेश कुमार और अन्य अभ्यर्थियों की ओर से इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचियों की ओर से कहा कि टीईटी परिणाम घोषित होने के बाद मेरिट बनाने के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से उनके मूल दस्तावेज डायट में मंगाए गए थे। न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने भारत सरकार को एक माह में जवाब देने को कहा है।

No comments:

ShareThis