14 February 2012

Latest UPTET News : फैजाबाद : नियुक्ति की मांग कर रहे टीईटी अभ्यर्थी

फैजाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षा निदेशक स्तर से धांधली बरते जाने और उनकी गिरफ्तारी होने से टीईटी अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक धड़े ने जहां टीईटी परीक्षा ही निरस्त करने की मांग करना शुरू कर दी है वहीं परीक्षा पास करने वाले अधिकांश अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त कराने की बजाय जल्द से जल्द नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने गुलाबबाड़ी में बैठक कर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा बना डाला है। इस दौरान हुई बैठक की अध्यक्षता अनिल मौर्य ने तथा संचालन अनिल कुमार तिवारी ने किया। बैठक में अभ्यर्थियों ने शिक्षकों की नियुक्ति में हो रही देरी पर रोष जताया। 
 
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की पवित्रता को तार तार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन परीक्षा निरस्त नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से लाखों अभ्यर्थियों का नुकसान होगा। परीक्षा निरस्त करने की मांग को गलत और असंवैधानिक करार दिया गया। अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि ऐसे अभ्यर्थियों का कोई दोष नहीं था जिनके लिए यह अंतिम मौका था और परीक्षा पास कर उन्होंने सरकारी अध्यापक बनने का सपना संजो रखा था।

No comments:

ShareThis