12 March 2012

Latest CTET News : नई दिल्ली : सीटीईटी का रिजल्ट फिर रहा खराब, उठे सवाल

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का रिजल्ट आउट कर दिया। 8वीं क्लास तक टीचर बनने के लिए इस टेस्ट को पास करना जरूरी हो गया है। लेकिन इस टेस्ट के रिजल्ट से कई सवाल सामने आए हैं। टीचर बनने जा रहे ज्यादातर कैंडिडेट सीटीईटी को पास ही नहीं कर पा रहे। आंकड़ों से यह बात साफ हो जाती है। पिछले साल जून में हुए टेस्ट का रिजल्ट 7-9 पर्सेंट के बीच था, तो इस बार जनवरी में हुए टेस्ट में कैंडिडेट की परफॉर्मेंस और भी खराब रही है। वेबसाइट www.cbse.nic.in, www.ctet.nic.in, www.cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

करीब 8 लाख कैंडिडेट्स ने किया था अप्लाई

सीटीईटी में दो पेपर होते हैं। जो कैंडिडेट प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर नंबर 1 में बैठना होता है और 6-8 तक का टीचर बनने के लिए पेपर दो क्वॉलिफाई करना होता है। जो कैंडिडेट 1-8 क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होते हैं। 29 जनवरी 2012 को हुए सीटीईटी के लिए 785227 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 55422 कैंडिडेट ही ऐसे रहे, जिन्होंने पेपर 1 या 2 या फिर दोनों पेपर पास किए हैं, यानी कुल रिजल्ट है करीब 7 पर्सेंट।

No comments:

ShareThis