19 March 2012

Latest PATWAR EXAM News : जयपुर : पटवारी भर्ती परीक्षा: 23 मार्च तक दर्ज करवा सकते है अपनी आपत्ति

जयपुर : पटवार प्रतियोगी (सीधी भर्ती ) परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी रोल नंबर के अनुसार प्रश्न-पत्र का मिलान उत्तर कुंजी से कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने पारदर्शिता के लिए सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगी परीक्षा की चारों सीरीज ए, बी, सी और डी के प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी अपनी वेबसाइट पर जारी की है। प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी के बारे में शिकायत होने पर अभ्यर्थी 23 मार्च की शाम 6 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट और रैवेन्यू बोर्ड में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद आपत्ति नहीं ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि रैवेन्यू बोर्ड ने 25 सितम्बर 2011 को पटवारियों के 2 हजार 363 रिक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें 6 लाख 71 हजार 328 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। बोर्ड ने 24 नवम्बर को परीक्षा परिणाम जारी किए थे। उत्तर कुंजी में गलतियों की भरमार : परिणाम जारी होने के 4 माह बाद भी शिकायतों का सिलसिला जारी है। प्रश्न पत्रों में गलती और गलत उत्तर कुंजी से कॉपियां जांचने के मामले सामने आए हैं। कई जगह अभ्यर्थी को गलत श्रेणी में शामिल करने की शिकायतें भी हैं। कुछ अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से भी संतुष्ट नहीं हैं। 'पटवार भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी वेबसाइट पर डाल दी है। अभ्यर्थी वहां जांच कर अपनी आपत्ति 23 मार्च तक कलेक्ट्रेट में दर्ज करवा सकते है।' एस.पी. सिंह, एडीएम (चतुर्थ)

No comments:

ShareThis