21 March 2012

Latest UPTET News : लखनऊ : उत्तर प्रदेश में टीईटी बेरोजगारों पर बरसी लाठियां,

उत्तर प्रदेश की नई सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्णों को सौगात में लाठियां मिली। नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने राजधानी लखनऊ में विधानसभा भवन के पास लाठीचार्ज और आसूं गैस के गोले छोड़े।

लाठीचार्ज में कई टीईटी अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। नौकरी की मांग कर रहे अभ्यर्थी सुबह से ही विधान भवन के पास जमा होने लगे। पुलिस ने उन्हें हटाने कर प्रयास किया तो उन्होंनें धक्का मुक्की की।

पुलिस ने पहले पानी की बौछार करके उन्हें हटाना चाहा लेकिन वे सड़क पर धरना देने लगे। अभ्यर्थियों में बड़ी  संख्या में युवतियां भी थीं। पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने टीईटी अभ्यर्थियों की बहाली पर रोक लगा दी थी।

लखनऊःएसेंबली के सामने TET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े अभ्यर्थियों ने लम्बे समय से ठप्प पड़ी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। बेकाबू होते प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी और पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया। टीईटी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को लेकर करीब 2000 अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगें रखना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बाद में पुलिस ने पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे और उन्हें रोकने की कोशिश की गयी। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा में धांधली की बातें सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू की गयी थी। जांच के दौरान परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर अनियमितताएं बरते जाने की बातें सामने आई थीं जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी। बहरहाल एक दिन पहले ही नए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने टीईटी भर्ती प्रक्रिया को लेकर न्यायसंगत निर्णय लिए जाने का भरोसा जताया था।


यूपी में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज



लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े अभ्यर्थियों ने लम्बे समय से ठप्प पड़ी भर्ती प्रक्रिया को शुरू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। बेकाबू प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया।

टीईटी भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को लेकर करीब 2000 अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनके सामने अपनी मांगें रखना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। बाद में पुलिस ने पानी की बौछारों का भी प्रयोग किया।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे थे और उन्हें रोकने की कोशिश की गयी। अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा में धांधली की बातें सामने आने के बाद इसकी जांच शुरू की गयी थी। जांच के दौरान परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर अनियमितताएं बरते जाने की बातें सामने आई थीं जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी। बहरहाल एक दिन पहले ही नए बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने टीईटी भर्ती प्रक्रिया को लेकर न्यायसंगत निर्णय लिए जाने का भरोसा जताया था।


नौकरी की मांग कर रहे टीईटी पास कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज


उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा को निरस्त न करने और इस एग्जाम में पास लोगों की शिक्षक पद पर जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर विधानभवन की ओर जा रहे आंदोलनरत लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछार की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीईटी परीक्षा को निरस्त न करने और इस एग्जाम में पास लोगों को प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति दिए जाने की लम्बित प्रक्रिया को फौरन शुरू कराने की मुख्य मांगों को लेकर विधानभवन की तरफ जा रहे प्रदर्शनकारियों को हुसैनगंज इलाके में पुलिस ने रोकने की कोशिश की।


उन्होंने बताया कि यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की।


बाद में, प्रदर्शनकारियों ने झूलेलाल पार्क में धरना दिया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस बीच, मोर्चा के पदाधिकारी गणेश दीक्षित ने बताया कि टीईटी पास कैंडिडेट्स की भर्ती प्रक्रिया को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली कुछ भ्रष्ट अफसरों और छात्रों द्वारा किए गये गलत कार्यों का नतीजा है और उसकी सजा 72825 पास कैंडिडेट्स को नहीं दी जानी चाहिए। दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार को भर्ती के सन्दर्भ में आ रही बाधाओं को दूर करना चाहिए।



1 comment:

Anonymous said...

tet ki news sun-sun kr kano m drd hone lga hai bcoz kuch hota to hai nhi

ShareThis