27 March 2012

Latest UPTET News : शमसाबाद : सरकार हमें क्रांतिकारी न बनाए

शमसाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने कहा कि सरकार हमें शिक्षक बनाने की पहल करे न कि क्रांतिकारी बनाने की। इस दौरान उन्होंने मांगें लिखी पट्टिकाएं दिखाकर रोष प्रकट किया। 
 
रविवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में मोर्चा की बैठक में अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती पर लगी रोक हटाकर टीईटी पास लोगों को शिक्षक बनाने की पहल करे। बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की।
उन्होंने कहा कि सरकार मेरिट के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने आवाहन किया कि प्रदेश के सभी टीईटी पास लोग संगठित हों और जब तक मांगे पूरी न हो तब तक संघर्ष जारी रखे। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हे क्रांतिकारी न बनाए। इस दौरान उपाध्यक्ष संजय गिरि, कोषाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, राजीव कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, तैयव अहमद, शकील अहमद, ईश्वर दयाल, दृश्यपाल, धीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अफरोज खां आदि लोग मौजूद रहे।
 
पट्टिकाए दिखाकर रोष प्रकट करते टीईटी उत्तीर्ण।

No comments:

ShareThis