27 March 2012

Latest UPTET News : पल्हना : मेरिट पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग



पल्हना। बीएड बेरोजगारों ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में प्रदर्शन किया। इसमें बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से टीईटी परीक्षा रद कर मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। बीएड बेरोजगार राजदेव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में चपरासी से लेकर निदेशक तक भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। कहा कि जब बीएड प्रवेश परीक्षा हम पास कर सकते हैं तो बीएड बेरोजगारों को टीईटी परीक्षा लाकर क्यों भ्रमित किया जा रहा है। जल्द से जल्द बीएड बेरोजगारों की नियुक्ति मेरिट के आधार पर नहीं होती है तो हम बीएड बेरोजगार सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए तैयार हैं। इस मौके प्रमोद सरोज, अरून सिंह, अजय, बबलू राम, अशोक मौर्य, राजकुमार यादव, सुनील राम, मीनू सिंह, नरेंद्र मौर्य, संजीत सरोज आदि उपस्थित थे।


भर्ती प्रक्रिया को भेजा ज्ञापन
मुरादाबाद। यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ कराने की मांग की है। इन्होंने बीएड डिग्री धारकों की प्राइमरी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कराने का मुद्दा भी उठाया है।

No comments:

ShareThis