21 March 2012

Latest UTTAR PRADESH News : आगरा : बेरोजगारों के आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन


आगरा : बेरोजगारी भत्ते की आस में रोजगार कार्यालय में धक्के खा रहे बेरोजगारों के लिए राहत की बात है। उनको अब न तो लाइन में लगने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। बुधवार से बेरोजगार ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रदेश के कई जिलों में क्षेत्रीय सेवा योजन विभाग बेरोजगारों से ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन मांग रहा है। अभी तक यह प्रक्रिया आगरा में शुरू नहीं हुई थी। मंगलवार को विभाग की वेबसाइट की तकनीकी कमियों को दूर किया गया।
 
बुधवार से बेरोजगार www.sewayojan.org पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे बेरोजगारों का समय व पैसा दोनों बचेगा, साथ ही घंटों लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। सपा सरकार बनने के बाद भत्ते की आस में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ रही है। घंटों लाइन में लगने के कारण छात्र-छात्राएं बेहोश भी हो रहे हैं। सहायक निदेशक रोजगार राजीव यादव ने बताया कि ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के दो माह के भीतर अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा |
अब तक २४ हजार रजिट्रेशन

मंगलवार को कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ रही | दिनभर में ३६९६ अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन  कराया | इसमें २१०४ पुरुष व १५९२ महिला अभ्यर्थी हैं | इस माह अब तक करीब २४ हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं | कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थियों की संख्या ९० हजार पहुँच चुकी है |

No comments:

ShareThis