03 July 2012

Latest THIRD GRADE News : जोधपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: आज से होगी मूल दस्तावेजों की जांच


जोधपुर.तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज की जांच के लिए शिक्षा अधिकारियों के साथ सीनियर सैकंडरी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को लगाया गया है। जिला परिषद के एसीईओ कार्यालय में मंगलवार को 12 टीमें अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच करेंगी। प्रत्येक टीम आवंटित 50 अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचेगी।

जिला परिषद के सीईओ परमेश्वरन बी ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की कट-ऑफ सूची के साथ ही 3 जुलाई को मूल दस्तावेज की जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में सीनियर सैकंडरी स्कूल का प्रिंसिपल स्तर का एक अधिकारी तथा एक-एक कर्मचारी लगाया गया है।


तीन शिक्षा अधिकारी पूरे दिन स्थिति पर नजर रखेंगे तथा किसी तरह की परेशानी आने पर समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम को निर्देश दिए गए हैं कि मंगलवार को उपस्थित होने वाले सामान्य वर्ग और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के अभ्यर्थियों के शिक्षा, प्रशिक्षण व आरटेट से संबंधित दस्तावेज तथा आवेदन पत्र इत्यादि की गहन जांच करें।

जिला परिषद में आज यह रहेगी व्यवस्था

फर्स्ट फ्लोर हॉल :

टेबल एक पर रोल नंबर 71100001 से 71103001, टेबल दो पर रोल नंबर 71103055 से 71105238, टेबल तीन पर रोल नंबर 71105417 से 71107779, टेबल चार पर रोल नंबर 71107813 से 71111195, टेबल पांच पर रोलनंबर 71111277 से 71114152, टेबल छह पर रोल नंबर 71114153 से 71116170 तक के 288 पुरुष अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज की जांच करवा सकेंगे। टेबल सात पर रोल नंबर 71100045 से 71103641 पर 50 महिला अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज की जांच करवा सकेंगी।

ग्राउंड फ्लोर :

रूम संख्या एक में रोल नंबर 71103652 से 71106854, रूम संख्या 2 में रोल नंबर 71106910 से 71109689, रूम संख्या तीन में रोल नंबर 71109725 से 71112701, रूम संख्या चार में रोल नंबर 71112816 से 71116195 तक 215 महिला अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज की जांच करवा सकेंगी।

छाया-पानी की व्यवस्था :

एसीईओ सुरेश नवल ने बताया कि गर्मी को देखते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती से संबंधी मूल दस्तावेज की जांच करवाने आने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला परिषद के बाहर छाया व पानी की व्यवस्था की गई है।

No comments:

ShareThis