30 December 2011

Latest UPTET News : चार हजार टीईटी अभ्यर्थियों के परिणाम संशोधित


 इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गुरुवार को फिर शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के चार हजार अभ्यर्थियों का परिणाम संशोधित किया है। बोर्ड ने संशोधित परिणाम यूपीटीईटी2011.कॉम पर जारी कर दिया गया है। परिणाम प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों स्तरों का संशोधित किया गया है। इसके अलावा 'अप्लीकेशन रिक्वायर्ड' को भी संशोधित किया गया है। इसमें जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 13 नवंबर को प्रदेशभर में एक साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा परिणाम आने के बाद परिषद ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उत्तरमाला जारी की थी। आंसर की में कई गड़बड़ियों का खुलासा होने के बाद उसे गुपचुप तरीके से बदल दिया गया। इसके बाद उत्तरमाला में पांच बार संशोधन किया गया। विडंबना यह है कि इसके बाद भी बोर्ड सभी आपत्तियों का निस्तारण नहीं कर सका। लिहाजा अभ्यर्थी हाईकोर्ट की शरण में चले गए। हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद को अभ्यर्थियों की सभी आपत्तियों को 100 रुपये शुल्क के साथ निस्तारित करने का आदेश दिया। इसके अलावा बोर्ड को आपत्तियों के निस्तारण के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करने का आदेश दिया। आपत्तियां लेने की अंतिम तिथि एक जनवरी रखी गई है। 12 दिसंबर के बाद परिषद एक बार आपत्तियों के आधार पर पूरा परीक्षा परिणाम संशोधित कर चुका है। गुरुवार को बोर्ड ने आपत्तियों के आधार पर परीक्षा परिणाम को संशोधित कर दिया है।

No comments:

ShareThis