04 January 2012

Latest CTET News : सीबीएसई करेंगी अब ऑनलाइन सीटीईटी एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) वर्ष 2011 एआईईई को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आयोजित करने के बाद अब सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी (सीटीईटी) को भी ऑनलाइन करने की तैयारी में है। इसके लिए बोर्ड ने दोनों परीक्षाओं को कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट फॉर प्रफेशनल ऐट्रेंस एग्जाम (पीईई) की श्रेणी में रखा है। बोर्ड ने पिछले साल एआईईईई का एग्जाम ऑनलाइन प्रॉसेस से लिया था। अब बोर्ड चाहती है कि इस पैटर्न के जरिए सभी प्रफेशनल एग्जाम आयोजित हों। बता दें कि बोर्ड ने पिछले साल एआईईईई के तहत बीटेक का एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रॉसेस से लिया था। बोर्ड की ऑनलाइन एआईईईई एग्जाम इसी साल 2012 में 7 मई से 26 मई के बीच आयोजित की जाएगी  जबकि, ऑनलाइन सीटीईटी एग्जाम जून 2012 में होगा। ज्यादा से ज्यादा छात्र एआईईईई और सीटीईटी का एग्जाम दे सकें, इस उद्देश्य से ऑनलाइन सिस्टम से एग्जाम लेने की कवायद की जा रही है। बता दें कि 26 जून, 2011 में लगभग 8 लाख छात्रों ने यह एग्जाम दिया था। यह मुंबई सहित 22 शहरों में आयोजित किया जाता है। 

ShareThis