04 January 2012

Latest CTET News : सीटीईटी आवेदन पत्र की प्राप्ति / पुष्टिकरण की स्थिति

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 जनवरी को आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012 (सीटीईटी) में इस बार लगभग नौ लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंफर्मेशन पेज सीटीईटी.एनआइसी.इन पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों का विवरण वेबसाइट पर देख सकते हैं। 
केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से 8वीं तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी का आयोजन करता है। 

सीबीएसई बोर्ड द्वारा यह दूसरी परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। 
सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की तिथि 29 जनवरी 2012 रखी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली का समय सुबह 10 से 11.30 व दूसरी पाली का समय अपराह्न 1 बजे से 2.30 रखा गया है। परीक्षा डेढ़ घटे की होगी। सीटीईटी में इस बार कुल 8.7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बोर्ड ने इसमें से 8,61457 अभ्यर्थियों के कंफर्मेशन पेज को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की जांच कर सकते हैं

ShareThis