30 January 2012

Latest CTET News : गाजियाबाद : सीटीईटी परीक्षा : कई केंद्रों पर हुआ हंगामा

गाजियाबाद/साहिबाबाद : केंद्रीय विद्यालयों और सीबीएसई स्कूलों में शिक्षक बनने की राह खोलने वाली सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) रविवार को जिले के 30 परीक्षा केंद्रों आयोजित हुआ। कई केंद्रों पर स्टूडेंट्स ने अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कहीं, स्टूडेंट दो मिनट की देरी से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए तो कहीं उनको गलत बुकलेट दे दी गई। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, डीपीएस इंदिरापुरम, सेंट थॉम्स जैसे कई स्कूलों में छात्रों को पहली शिफ्ट का पेपर पूरा होने के बाद बाहर ही नहीं जाने दिया गया। छात्रों को डेढ़ घंटे के लिए स्कूल में ही कैद रखा गया। इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल में पेपर देने आए सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि 11.30 बजे पेपर खत्म होने के बाद छात्रों को बाहर नहीं जाने दिया। स्कूल के गेट बंद कर दिए गए और कैंटीन से सामान खरीद कर खाने को मजबूर किया गया। यही नहीं उनके बैग और मोबाइल फोन को वापस करने में करीब तीन से चार घंटे लगा दिए गए। अव्यवस्था के कारण छात्रों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा। हंगामे को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। लड़कियों के लिए लेडी पुलिस बुलाई गई।

ShareThis