30 January 2012

Latest CTET News : इलाहाबाद : पर्चा पढ़ने में ही बीत गया समय

इलाहाबाद : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) शहर के 48परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। प्रदेश में दूसरी बार हो रही इस परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों का समय पेपर पढ़ने में ही बीत गया। 50 पेज से अधिक की बुकलेट को पढ़ने में ही अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए।परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे ज्यादातर परीक्षार्थियों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थीं।
मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बोर्ड ने जो पाठ्यक्रम दिया था प्रश्न उससे बाहर के पूछे गए। प्रश्न और उनके उत्तर इतने बड़े-बड़े थे कि उन्हें पढ़कर समझने में ही सारा समय खत्म हो गया। अभिषेक व रमेश ने बताया कि पेपर बहुत लेंदी था। 150 प्रश्न डेढ़ घंटे में हल करना था। इतने पन्ने की बुकलेट को पढ़कर हल करने के लिए समय ज्यादा दिया जाना चाहिए था। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों व अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेशके प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तकशिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी का आयोजन करता है। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली का समय सुबह 10 से 11.30 व दूसरी पाली का समय अपराह्न 1 बजे से 2.30 था। सीटीईटी में इस बार कुल 8.7 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्रथमपाली में पेपर-एक की परीक्षा हुई। यह उन व्यक्तियों के लिए था, जिनको कक्षाएक से पांच तक के विद्यालयों में अध्यापक बनना है। दूसरा पेपर उन व्यक्तियों के लिए था, जिनको कक्षा पांच से आठ तक की कक्षाओं के लिए शिक्षक बनना है।

ShareThis