हैदराबाद में चार मीनार के पास स्थित भाग्यलक्ष्मी जी के मंदिर पर
 ‘आरती के समय घंटे’ बजाने पर रोक है; जिसके लिए प्रशासन ने दो महिला कांस्टेबल भी भक्तों को घंटे-घन्टी बजाने से रोकने के लिए लगाये है|  निचे का फोटो देखकर आपको हकीकत का अंदाजा लग जायेगा !
बताया
 जा रहा है की हैदराबाद में मजलिस पार्टी के विधायक दल के नेता अकबरुद्दीन 
ओवैसी  ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा था  कि मुस्लिम बहुल 
क्षेत्रों मे जो मंदिर है उसमे घंटे बजाने पर रोक लगा दिया जाये क्योकि 
घंटे गैर इस्लामिक होते है और इनकी आवाज किसी मुस्लिम के कानों मे नहीं 
जानी चाहिए |





