03 January 2012

Latest UPTET News : जैतपुर के दोनों शिक्षक निलंबित


आगरा/बाह। टीचर पात्रता परीक्षा (टीईटी) में अच्छी मेरिट बनवाने के नाम पर लाखों का सौदा करने वाले जैतपुर ब्लाक के दोनों शिक्षकों को सोमवार को अमर उजाला के खुलासे के बाद बीएसए ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अगर सही से जांच हुई तो कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं
अमर उजाला ने सोमवार के अंक में ‘सरकारी टीचर निकला आरोपी रतन’ खबर प्रकाशित की थी। जिसमें रतन मिश्रा के जैतपुर ब्लाक के नगला बृज गांव के प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होने का खुलासा किया था, जबकि आरोपी ने अपने आप को मथुरा के एक कालेज में अस्थायी शिक्षक बताया था। 87 लाख की रकम के साथ रमाबाई नगर में पकड़ा गया विनय सिंह सिकरवार भी जैतपुर ब्लाक के मालौनी गांव में प्राइमरी स्कू ल में नियुक्त था। खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढाका ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। निष्पक्ष जांच में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। बता दें कि टीईटी की मेरिट में गड़बड़ी करने के नाम पर छात्रों से पैसा एकत्रित कर लखनऊ ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग और पुलिस ने रमाबाई नगर में पांच आरोपियों को पैसे के साथ पकड़ा था। जिसमें जैतपुर ब्लाक के दोनों शिक्षक भी पकडे़ गए है।

ShareThis