16 February 2012

Latest MPTET News : 19 को संविदा शिक्षक वर्ग-2 की पात्रता परीक्षा, रविवार को दोपहर 2.00 से 4.45 बजे तक होगी परीक्षा

सागर : संविदा शिक्षक वर्ग-दो की पात्रता परीक्षा 19 फरवरी को सागर के २६ केंद्रों पर होगी। परीक्षा इस बार दोपहर दो बजे शुरू होगी। परीक्षा सभी केंद्रों पर एक साथ शुरू होगी। जिले के 11 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए केंद्रों में प्रेक्षक के अलावा पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे।

सिर्फ प्रवेश-पत्र और पेन : अभ्यर्थियों को सिर्फ प्रवेश-पत्र और काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत मिलेगी।

 बिना प्रवेश-पत्र वे केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। मोबाइल और कैलकुलेटर प्रतिबंधित रहेंगे।

लगाना होगा अंगूठे का निशान : परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अपने उस अंगूठे का निशान फिर लगाना होगा जिस अंगूठे के निशान से उन्होंने अपना ऑन-लाइन आवेदन किया था। प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 2.45 घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों में कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। इन दस्तों में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी होंगे।

No comments:

ShareThis