03 February 2012

Latest UPTET News : मऊ : शिक्षक बनने का टूटा सपना

मऊ : डाक विभाग की लापरवाही के कारण सैकड़ों अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना चूर-चूर हो गया है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पद के लिए टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जो आवेदन किया था वह संबंधित कार्यालय में नहीं पहुंचने से बारी-बारी से वापस कर दिए गए। आवेदनों की संख्या सैकड़ों में बताई जा रही है। आवेदन अस्वीकार होने से सैकड़ों अभ्यर्थियों में निराश व्याप्त है।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन रजिस्टर्ड डाक व स्पीड पोस्ट द्वारा विभिन्न जनपदों में किया था। लेकिन डाक विभाग की लापरवाही की वजह से सैकड़ों आवेदन गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच सके। समय पर नहीं पहुंचने के कारण आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया तथा उनके फार्म बारी-बारी से पुन: वापस आ गए। इससे सैकड़ों टीईटी पास अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने का सपना अधूरा रह गया है। मयंक, मृदुल दिप्ती, पंकज, दिनेश, विकास तथा संतोष सहित सैकड़ों अभ्यर्थी हैं जिनके आवेदन वापस कर दिए गए।

No comments:

ShareThis