28 March 2012

Latest BTC News : बस्ती : बीटीसी पास बेरोजगारों ने सीएम से लगाई गुहार

2004 बैच के प्रशिक्षितों की अब तक तैनाती नहीं

बस्ती। 2004 में बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर तैनात करने की मांग की है। प्रशिक्षितों का कहना है कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी पूर्व बीएसए ने उनकी तैनाती नहीं की। सपा की सरकार से 2004 में बीटीसी प्रशिक्षितों को भी नौकरी की आस जगी है। जिले के दर्जनों बीटीसी बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 2004 में ट्रेनिंग के लिए उनका चयन किया गया, लेकिन उच्च न्यायालय से स्टे आर्डर निर्गत होने के कारण मामला लंबित हो गया। 2009-11 में उनको दो साल का प्रशिक्षण कराया गया। प्रथम बैच की नियुक्ति आदेश जुलाई में दिया गया। जबकि दूसरे के लिए कहा गया कि टीईटी पास करने के बाद तैनाती मिलेगी। नवंबर 11 में इसे पास करने के बाद भी तत्कालीन बीएसए देवी सहाय तिवारी ने तैनात नहीं किया। अब जबकि सपा की सरकार बन चुकी है और बीएसए भी हटाए जा चुके हैं, बेरोजगारों को शीघ्र प्राथमिक स्कूलों में तैनात किया जाए। ज्ञापन देने वालों में आलोक नाथ वर्मा, नीलेश कन्नौजिया, अभिलाषा, अनुराधा, शिखा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी, अनूप कुमार, राकेश, सतीश चंद्र, मनोज चौधरी, कुलदीप त्रिपाठी आदि शामिल हैं।

No comments:

ShareThis