28 March 2012

Latest UPTET News : इटावा : नौकरी के लिए किया प्रदर्शन


टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
इटावा। भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से खफा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के नीचे प्रदर्शन किया। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
धरने के दौरान उनका कहना था कि प्रदेश के पांच लाख छात्रों का भविष्य टीईटी परीक्षा से जुड़ा है। सरकार को परीक्षा किसी भी दशा में निरस्त नहीं करनी चाहिए। उनका कहना रहा कि टीईटी प्रवेश परीक्षा फार्म के आवेदन से लेकर अब तक प्रत्येक अभ्यर्थी बीस हजार या उससे अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है। प्रक्रिया में हो रही देरी से अभ्यर्थी तनाव में हैं। इस दौरान मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें परीक्षा निरस्त न करके जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। धरने में वैभव सिंह यादव, अनुज कुमार, वीर बहादुर, मनोज कुमार, आशू गुप्ता, रामजी शर्मा, राहुल यादव, सत्यप्रकाश, रामवीर, मो. इमरान अंसारी, विनय, परवेज आलम आदि मौजूद रहे।
मांगों को लेकर प्रदर्शन करते टीईटी पास अभ्यर्थी।

No comments:

ShareThis