22 March 2012

Latest SSC News : इलाहाबाद : जेई के दो हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोका

इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न कारणों से जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्टि्रकल व मैकेनिकल) के लगभग दो हजार अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र रोक दिया है। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क को लेकर संदेह है तो कुछ अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन आइडी गुम है इसके अलावा कुछ अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन आइडी अभ्यर्थी की आइडी से मिसमैच है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को आयोग ने सभी डाक्यूमेंट्री प्रमाण के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क करने को कहा है। कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आठ अप्रैल को आयोजित की है। इस परीक्षा के लिए देशभर से 1,54,695 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले 1996 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया है। 
इन अभ्यर्थियों में से 1308 अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क के आयोग को नहीं मिले हैं। इसके अलावा 758 अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन आइडी ही मिसिंग है। 70 अभ्यर्थियों की कैंडीडेट आइडी रजिस्ट्रेशन आइडी से मिसमैच है। ऐसे में आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को आठ मार्च को होने वाली परीक्षा में बैठने से मना कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी तभी परीक्षा में बैठ सकते हैं जब संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को आवेदन शुल्क के भुगतान का प्रमाण दे देंगे। आयोग तभी प्रवेश पत्र निर्गत करेगा। फिलहाल परीक्षा आठ अप्रैल को होने के कारण काफी कम समय बचा है। ऐसे में क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क कर आवेदन शुल्क के प्रमाण देने में देरी हो सकती है, जिससे कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटने की भी संभावना है।

No comments:

ShareThis