14 March 2012

Latest UPTET News : लखीमपुर : भर्ती पर रोक तत्काल हटवाई जाए

लखीमपुर, यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ने बैठक कर अभ्यर्थियों की भर्ती पर लगी रोक को तत्काल हटवाए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि चयन प्रक्रिया पहले की ही तरह नहीं की गई तो अभ्यर्थी सड़कों पर उतरेंगे तथा आंदोलन को बाध्य होंगे।

यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ की बैठक देवेश चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए और संघ की सदस्यता ली।

बैठक में मांग की गई कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया 2011 निर्धारित टीईटी मेरिट को ही चयन का आधार मानकर 30 नवंबर को जारी विज्ञप्ति के आधार पर चयन किया जाए। संघ की आगामी बैठक 18 मार्च को प्रात: 11 बजे विलोबी मेमोरियल हाल में होगी। बैठक में उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, विधिक सलाहकार बूटा सिंह, महामंत्री पंकज राज, उप महामंत्री असलम, संयुक्त मंत्री लक्ष्मीकांत, कोषाध्यक्ष रंजीत दीक्षित, मीडिया प्रभारी शत्रुंजय मिश्रा व अन्य सदस्य साधना मिश्रा, पूजा गुप्ता, मीनाक्षी सिंह, रचना पाण्डेय, मीना समेत कई अभ्यर्थी उपस्थित थे।

No comments:

ShareThis