14 March 2012

Latest UPTET News : गोरखपुर : टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बुलंद की आवाज

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा
गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से जल्द ही उनकी नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। ज्ञापन में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री चुने जाने के लिए बधाई देने के साथ टीईटी नियुक्ति में इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही न्यायिक प्रक्रिया के निस्तारण कराने में सहयोग देने की मांग की गई है।

सोमवार को टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले काफी संख्या में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी पंत पार्क से पैदल मार्च करते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। इसके पूर्व पंत पार्क में बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि सपा की सरकार युवाओं के बल पर बनी है। अगर बदले की राजनीति के तहत भर्ती प्रक्रिया में प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा तो टीईटी अभ्यर्थी व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सपा ने सदैव शिक्षकों का सम्मान किया है। इस मौके पर शिवम श्रीवास्तव, आनंद, राकेश चौधरी, दिलीप वर्मा, सूर्यभान ज्ञानेश, शैलेष, नीलम, कुसुम पांडेय, कविता, शिल्पी, प्रभात शुक्ला, प्रदीप आदि शामिल थे

No comments:

ShareThis