19 March 2012

Latest UPTET News : पुरवा : टीईटी उत्तीर्ण ने भेजा सीएम को ज्ञापन

पुरवा : टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर अपनी नियुक्ति मेरिट के हिसाब से करने की मांग उठायी है। पुरवा में प्रशिक्षुओं की एक बैठक दौरान टीईटी प्रशिक्षुओं ने कहा कि राज्य में प्राथमिक शिक्षकों के 72825 पद रिक्त हैं। उन्होंने इस परीक्षा को मेहनत, ईमानदारी से पास की है और शिक्षण के लिए उनका प्रशिक्षण रंग ला सकता है यदि सरकार ऐसे बेरोजगारों को काम करने का मौका दें।
प्रशिक्षुओं ने एक ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को भी भेजा है। टीईटी प्रशिक्षुओं की तैनाती की मांग किया है। प्रशिक्षुओं ने यह भी मांग की कि पूर्व की सरकार ने 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जो कि डायट प्राचार्य के नाम भेजा गया था उसे अभ्यर्थी को वापस करने का वादा किया था किंतु यह वादा सिर्फ वादा तक ही सीमित रहा। मौजूद लोगों में शिवम चौरसिया, शुभम, महेश कुमार, रामशंकर, दीपमाला, सतीश यादव, निर्मला आदि ने संबोधन में कहा कि राज्य में पर्याप्त संख्या में प्राइमरी शिक्षक नहीं हैं जिससे प्राथमिक शिक्षा प्रभावित हो रही है और उनका प्रशिक्षण इस कार्य के लिए उपयुक्त है। लोगों ने प्रशिक्षुओं की मांगों को पूरा करने की गुहार लगायी है।

No comments:

ShareThis