19 March 2012

Latest UPTET News : आजमगढ़ : नियुक्ति के लिए टीईटी चयनित अभ्यर्थी परेशान

आजमगढ़: बेरोजगारी भी बड़ी खराब चीज है। बेरोजगारी से निजात पाने के लिए बेरोजगार क्या नहीं करते हैं। जब परीक्षाओं में पास हो जाते हैं तो उनमें एक अलग तरह की आस जग जाती है लेकिन परीक्षा पास करने के बाद जब नियुक्ति नहीं होती है तो वह परेशान हो जाते हैं। यदि ऐसा नहीं होता तो टीईटी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए परेशान नहीं होते। शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों ने नई सरकार का गठन होते ही जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा। आजाद यादव व शिवधन यादव ने कहा कि सरकार उनके बेरोजगारी का दर्द जरुर समझेगी। बेरोजगारी के कारण उनके सामने अनेकों तरह का संकट उत्पन्न हो गया है। पूर्व की सरकार ने परीक्षा तो करा दिया लेकिन नियुक्ति नहीं किया। इसके कारण वह काफी परेशान हैं। यदि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति शीघ्र नहीं की गयी तो सभी चयनित अभ्यर्थी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान सौरभ श्रीवास्तव, सुरेश सरोज, रामू, पीएन मौर्य, सोनू चौधरी आदि उपस्थित थे।

No comments:

ShareThis