28 June 2012

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा: कहीं कट ऑफ की मारामारी और कहीं इतनी आसान


जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम में घोषित की गई कट ऑफ लिस्ट में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के बीच कट ऑफ मार्क्‍स को लेकर घमासान है। वहीं आरक्षित क्षेत्रों और विधवा-परित्यक्ताओं के कट ऑफ मार्क्‍स इतने कम आए हैं कि उन पर सवाल खड़े होते हैं।

200 अंकों की इस परीक्षा में इस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 11.70 प्रतिशत तक अंक ही मिल पाए हैं और वे कट ऑफ लिस्ट की श्रेणी में स्थान पा रहे हैं। पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिक्त पदों के दो गुना तक कट ऑफ जारी करने के कारण ऐसी स्थिति बनी है।


मैरिट का गणित
बांसवाड़ा : सामान्य वर्ग : सामान्य के 22.36 प्रतिशत
सामान्य महिला के 61.16 प्रतिशत
एसटी : सामान्य : 16.84 प्रतिशत
महिला : 11.70 प्रतिशत
विशेष शिक्षक : 19.27 प्रतिशत
भीलवाड़ा : सामान्य- विधवा : 24.37 प्रतिशत
चित्तौड़गढ़ : ओबीसी सैनिक : 14.03 प्रतिशत
जालोर : सामान्य परित्यक्ता : 25.30 प्रतिशत
जोधपुर : सामान्य विधवा : 23.34 प्रतिशत
ओबीसी विधवा : 22.30 प्रतिशत
एससी विधवा : 34.24 प्रतिशत
एसटी विधवा : 29.50 प्रतिशत
अलवर : सामान्य विधवा : 19.97 प्रतिशत
डूंगरपुर : एसटी (टीएसपी) सामान्य : 19.00 प्रतिशत
जयपुर : ओबीसी (विशेष शिक्षक) : 21.04 प्रतिशत
उदयपुर : ओबीसी विधवा : 20.40 प्रतिशत
एसटी टीएसपी महिला : 18.14 प्रतिशत

No comments:

ShareThis