23 March 2012

Latest UPPSC News : इलाहाबाद : ..तो क्या 27 मई को ही होगी पीसीएस परीक्षा !

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में देशभर से अभ्यर्थी भाग लेते हैं। ये अभ्यर्थी सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट पर निर्भर रहते हैं। विडंबना यह है कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में आयोग की वेबसाइट अपडेट नहीं है। आयोग ने 14 जनवरी 2012 को जारी परीक्षा कैलेंडर को 19 मार्च को बदल दिया। इसकी विज्ञप्ति भी अखबारों में प्रकाशित कराई गई, पर वेबसाइट पर वही पुराना परीक्षा कैलेंडर दिख रहा है। नए परीक्षा कैलेंडर में न्यायिक सेवा परीक्षा की तिथि को शामिल करने के अलावा कई अन्य परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया।
खास बात यह है कि कुछ बड़ी परीक्षाओं को छोड़कर लोक सेवा आयोग अब सिर्फ ऑनलाइन आवेदन मांगने लगा है। ऑफलाइन आवेदन लगभग बंद कर दिया गया है। ऐसे में आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की सूचना के लिए निर्भरता बढ़ी है। परीक्षा कैलेंडर के अलावा आयोग की सभी विज्ञप्तियां भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जातीं। दरअसल, आयोग ने 14 जनवरी 2012 को घोषित परीक्षा कैलेंडर बदल दिया है। यह बदलाव आयोग को सिविल जज जूनियर डिवीजन के पदों को शामिल करने के कारण करना पड़ा। आयोग के बदले परीक्षा कैलेंडर के अनुसार प्रोग्रामर श्रेणी-2/कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी परीक्षा-2010 अब 27 मई 2012 को निर्धारित कर दी गई। पहले यह परीक्षा 25 मार्च 2012 को होनी थी। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा-2012 27 मई 2012 की जगह अब 10 जून 2012 को होगी। खास बात यह है कि सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा विशेष चयन मुख्य परीक्षा-2008 व सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन मुख्य परीक्षा-2009 पूर्व में घोषित तिथियों सात अगस्त व 21 नवंबर से ही होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रारंभिक परीक्षा 13 मई को होगी। इसकी मुख्य परीक्षा 15, 16 व 17 जुलाई 2012 को निर्धारित की गई है।

No comments:

ShareThis