लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में अध्यापकों के 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को शासन ने बढ़ाकर सात जनवरी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी पांच जनवरी तक ई-चालान जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की तारीख को सात दिन बढ़ाये जाने से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची अब 15 के बजाय 22 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।
TATKALNEWS.BLOGSPOT.COM : LATEST / UPTATED NEWS & REVIEWS OF GOVERNMENT / SARKARI JOB, TEACHER JOB, UPTET, CTET, RTET, RPSC, SSC, UPSC, TET, UPPSC, THIRD GRADE, SECOND GRADE, LECTURER, EMPLOYMENT, ANSWER KEY, RAJASTHAN, UTTAR PRADESH, MADYA PRADESH, VYAPAM, CBSE, RBSE, UP BOARD, PUBLIC SECTOR UNDERTAKING & PRIVATE GOVT PARTNERSHIP
31 December 2012
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : पांच जनवरी 2013 तक जमा कर सकेंगे ई-चालान -22 जनवरी 2013 को जारी होगी मेरिट लिस्ट, 28 जनवरी 2013 से होगी काउन्सिलिंग -अभ्यर्थियों की दिक्कतों को देखते हुए शासन ने बढ़ायी तारीख
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : टीईटी शिक्षकों के आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक बढ़ी
टीईटी शिक्षकों के आवेदन की अंतिम तिथि 7 जनवरी तक बढ़ी
शिक्षा फर्रुखाबाद: बीते दो दिन से सर्वर में आ रही खामियों की बजह से टीईटी शिक्षक अभ्यर्थी अपने फार्म बेबसाइट पर अपलोड नहीं कर पा रहे थे। जिसके लिए साइबर कैफे पर अभ्यर्थियों की लाइनें लगीं हुईं थी। लेकिन रविवार व सोमवार को बेबसाइट सर्वर बिलकुल ठप हो जाने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने एनआईसी को बेबसाइट ठीक करने के निर्देश दिये। वहीं फार्म अपलोड़ करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी किये जाने के निर्देश दिये।
प्रदेश में हो रही 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में अभी न जाने अभ्यर्थियों को कितने पापड़ बेलने पड़ेंगे। अभी तक अभ्यर्थी फार्म पर ली जा रही प्रति जनपद 500 रुपये फीस के लिए लड़ते रहे। लेकिन 22 दिसम्बर को हाईकोर्ट की तिथि आगे बढ़ जाने के बाद अभ्यर्थियों को फीस कम होने का सपना टूट गया। फीस कम होने की आस टूटने के बाद अभ्यर्थियों की लम्बी लम्बी लाइनें एकाएक स्टेट बैंक शाखाओं में लग गयीं।
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : लखनऊ : शिक्षक भर्तीः सरवर ठप होने से आवेदकों में हाहाका
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का सोमवार की रात 12 बजे तक आखिरी मौका है। शिक्षा विभाग का सरवर बैठा हुआ है। फार्म भरने के लिए साइवर कैफे पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। इक्का-दुक्का फार्म ही बड़ी मुश्किल से भरे जा रहे हैं। आवेदक काफी परेशान और हताश हैं। आवेदकों की मांग है कि आवेदन की तिथि 5 जनवरी तक बढा दी जाए।
इसके बाद भी विभाग का दावा है कि प्रत्येक मिनट 300 फार्म भरे जा रहे हैं। अब तक 58 लाख आवेदक फार्म भर चुके हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार का कहना है कि 63 लाख लोगों ने ई-चालान बनवाए हैं और 58 लाख फार्म भर चुके हैं। सरवर पर अचानक भार बढ़ने की वजह से थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि फार्म ही नहीं भरे जा रहे हैं।
इसके बाद भी विभाग का दावा है कि प्रत्येक मिनट 300 फार्म भरे जा रहे हैं। अब तक 58 लाख आवेदक फार्म भर चुके हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार का कहना है कि 63 लाख लोगों ने ई-चालान बनवाए हैं और 58 लाख फार्म भर चुके हैं। सरवर पर अचानक भार बढ़ने की वजह से थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि फार्म ही नहीं भरे जा रहे हैं।
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : लखनऊ : सर्वर को लगी 'ठंड', उम्मीदों पर तुषारापा
हजारों अभ्यर्थी नहीं भर सके शिक्षक भर्ती फार्म
सर्वर बैठने से निराश हुए अभ्यर्थी
लखनऊ -विक्रांत रविवार को आइटी चौराहा स्थित साइबर कैफे पर शिक्षक भर्ती फार्म भरने के लिए जुगत करते रहे, लेकिन फार्म नहीं भरा जा सका।
-हुसैनगंज स्थित साइबर कैफे में निर्भय व सुमेधा भी फार्म भरने में माथापच्ची करते रहे, लेकिन सर्वर दगा दे गया और उन्हें निराश होना पड़ा।
-गायत्री भी आइटी चौराहा स्थित साइबर कैफे में पूरा दिन फार्म भरने की जिद्दोजहद करती रहीं। सर्वर डाउन होने से वह फार्म न भर सकीं। वह 32 जिलों से आवेदन करना चाहती थीं, लेकिन 20 जगह से ही आवेदन कर सकी हैं।
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : लखनऊ : आज आनलाइन फार्म भरने का अंतिम दिन, 63 लाख हैं कतार में
लखनऊ : प्राथमिक स्कूलों में अध्यापकों के 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती आवेदनों के लिहाज से एक नया कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर है। अभ्यर्थियों की ओर से 63.5 लाख ई-चालान जमा किये जा चुके हैं जिसके सापेक्ष रविवार शाम छह बजे तक 58 लाख ऑनलाइन आवेदन किये जा चुके थे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम समयसीमा 31 दिसंबर की रात 12 बजे तक है। वहीं ई-चालान जमा करने का समय बीत चुका है। अभ्यर्थियों के बीच मारामारी का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार शाम छह बजे से रविवार शाम छह बजे तक सात लाख ऑनलाइन आवेदन किये गए।
ऑनलाइन आवेदनों की जबर्दस्त रफ्तार का आलम यह है कि गुजरे 24 घंटों के दौरान प्रति मिनट 486 ऑनलाइन आवेदन किये गए। शनिवार शाम छह बजे तक 51 लाख ऑनलाइन आवेदन किये जा चुके थे। अगले 24 घंटे में इसमें सात लाख का इजाफा हो गया। नौकरी के लिए जद्दोजहद का आलम यह है कि नवीनतम आंकड़े प्राप्त होने तक एक पद के लिए औसतन 80 अभ्यर्थी कतार में हैं।
ऑनलाइन आवेदनों की जबर्दस्त रफ्तार का आलम यह है कि गुजरे 24 घंटों के दौरान प्रति मिनट 486 ऑनलाइन आवेदन किये गए। शनिवार शाम छह बजे तक 51 लाख ऑनलाइन आवेदन किये जा चुके थे। अगले 24 घंटे में इसमें सात लाख का इजाफा हो गया। नौकरी के लिए जद्दोजहद का आलम यह है कि नवीनतम आंकड़े प्राप्त होने तक एक पद के लिए औसतन 80 अभ्यर्थी कतार में हैं।
शिक्षक भर्ती में आवेदन का आखिरी मौका आज बार-बार सर्वर ठप आवेदक हलकान
लखनऊ। बार-बार सर्वर ठप होने से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन फार्म भरने में आवेदकों के पसीने छूट रहे हैं। भीषण ठंड के बावजूद देर रात तक राजधानी के साइबर कैफे में आवेदकों की जबर्दस्त भीड़ रही। ऑनलाइन आवेदन रात 11.59 बजे तक ही किए जा सकेंगे। करीब पांच लाख अभ्यर्थी अब भी फॉर्म नहीं भर पाए हैं। इसके बाद भी शिक्षा विभाग का दावा है कि हर मिनट 300 फार्म भरे जा रहे हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगा है। इसके लिए स्टेट बैंक से ई-चालान बनवाने के दो दिन बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं। प्रदेश भर में करीब 63 लाख लोगों ने ई-चालान बनवाए हैं। फॉर्म भरने का अंतिम मौका सोमवार की रात 11.59 तक है। इसके चलते लोग साइबर कैफे के साथ ही रविवार को अपने घरों पर फॉर्म भरने कम्प्यूटर के आगे बैठे रहे।
फॉर्म भरने के लिए लाइन में लगे अनिल कुमार और शीलेन्द्र कुमार कहते हैं कि वह शनिवार से लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दो दिनों में भी सफलता नहीं मिली। कुछ देर के लिए सर्वर चलता है और अचानक बंद हो जाता है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार का कहना है कि 58 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं। सर्वर पर अचानक भार बढ़ने से थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि फॉर्म ही नहीं भरे जा रहे हैं।
30 December 2012
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : पट्टी, प्रतापगढ़ : पूरी रात जागकर लगे हैं फार्म जमा करने में अंतिम तिथि के नजदीक होते ही छिन गया चैन
पूरी रात जागकर लगे हैं फार्म जमा करने में
अंतिम तिथि के नजदीक होते ही छिन गया चैन
पट्टी, प्रतापगढ़ : प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर होने के चलते अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को रात भर जागकर आवेदन फार्म भरने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है। कई अभ्यर्थी तो अपने खाने-पीने की सामग्री को लेकर साइबर कैफे पर डटे हुए हैं।
विदित हो कि प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए इन दिनों आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रही है।
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : मैनपुरी : बेसिक शिक्षा की साइट बिजी, अभ्यर्थी परेशान
मैनपुरी: टीइटी उत्तीर्ण परीक्षार्थी का भविष्य अब अधर में दिखाई दे रहा है। बीते दो दिनों से बेसिक शिक्षा की साइट लगभग ठप सी हो गयी और शासन इसकी तरफ सुध भी नहीं ले रहा है।
बताते चलें की जनपद में लगभग 2500 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। जिसमें से एक परीक्षार्थी औसतन 40 जिलों के लिए आवेदन कर रहा है, दो दिनों से साइबर कैफे पर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई हैं और वेबसाइट सही तरीके से चलने का नाम ही नहीं ले रही है। टीइटी उत्तीर्ण धर्मेन्द्र ने कहा कि में दो दिनों से फार्म भरने की कोशिश कर रहा हूं परंतु एक दर्जन फार्म में से मात्र दो ही फार्म भर पाया हूं।
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : सर्वर डाउन, अटकीं लाखों की सांसें , फॉर्म जल्दी भरने के लिए करें रोबोफोर्म फिल का इस्तेमाल
रोबोफोर्म फिल के इस्तेमाल के लिए क्लिक करें : आवेदन भरने के लिए करें रोबोफ्रोम फिल का इस्तेमाल
इलाहाबाद : अगर यही हाल रहा तो लाखों अभ्यर्थियों का बेसिक शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु शिक्षक बनने का सपना सपना ही रह जाएगा। शनिवार को सर्वर डाउन होने से हजारों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए। एक घंटे में एक आवेदन हो पा रहा था। स्थिति यह थी कि 50 जिलों में आवेदन करने आए छात्रों में से किसी का दो तो किसी के पांच आवेदन हो पाए हैं।
शहर के साइबर कैफे पर बेरोजगारों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहा। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र भर भी गए हैं उनमें भी अधिकांश के आवेदन पत्रों में हड़बड़ी के कारण गलतियां हो रही हैं। इधर, अगर छात्रों ने दो दिनों में आवेदन नहीं किया तो छात्रों के हजारों रुपये डूब जाएंगे। अमरनाथ झा छात्रावास के सामने साइबर कैफे में आवेदन करने में जुटे कृष्णा शर्मा सुबह से ही लगे थे फिर भी रात 10 बजे तक केवल 10 जिलों में ही आवेदन हो पाए।
29 December 2012
Latest UPTET 2012 RECUITMENT News : परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली में फॉर्म भरने के लिए करें roboform के autofill ka इस्तेमाल
परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली में फॉर्म भरने के लिए करें roboform के autofill ka इस्तेमाल
परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन प्रणाली में फॉर्म भरने के लिए roboform को डाउनलोड करके उसके Autofill Option का इस्तेमाल करके सही एवं सटीक फॉर्म भरा जा सकता है वो भी चुटकियों में
Roboform में लोगिन विंडोज में फॉर्म के डाटा को सेव करके उसी डाटा को अलग अलग डिस्ट्रिक्ट के फॉर्म भरने में काम में ले सकते हैं
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें :
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : लखनऊ : सीटीईटी का रिजल्ट आने से अचानक बढ़ी आवेदकों की संख्या शिक्षक बनने की कतार में 46 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी 72,825 पदों पर हो रही भर्ती
लखनऊ। शिक्षक भर्ती के लिए
ई-चालान बनवाने के अंतिम दिन शुक्रवार तक करीब 46 लाख अभ्यर्थियों ने चालान बनवाए।
यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि रात 12 बजे तक ई-चालान बनवाने वाले 31 दिसंबर तक
आवेदन कर सकते है। एक साथ बड़ी संख्या में आवेदकों के उमड़ने से स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया के सर्वर पर लोड बढ़ गया। इस कारण देर रात तक साइबर कैफे पर अभ्यर्थी
ई-चालान बनवाने के लिए जूझते रहे। हजारों आवेदक ई-चालान नहीं बनवा पाए।
Latest UPTET 2012 RECRUITMENT News : लखनऊ : पुराने आवेदकों की वापस होगी फीस शिक्षक भर्ती : डायट से आवेदकों को खुद जाकर लेना होगा चेक
लखनऊ। राज्य सरकार शिक्षक भर्ती के पुराने आवेदकों के पैसे वापस करने जा रही है। इसके लिए आवेदन करने वालों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर स्वयं जाना होगा। वहां पर उसे फार्म के साथ लगाए गए डिमांड ड्राफ्ट की फोटो कॉपी दिखाने के बाद ही चेक दिया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को निर्देश दे दिया है। इसके आधार पर एससीईआरटी शीघ्र ही विज्ञापन प्रकाशित कराने की तैयारी में है। आवेदकों को चेक लेने की तारीख अभी 2 से 5 जनवरी 2013 के बीच रखी गई है, लेकिन इसमें परिवर्तन भी हो सकता है।
22 December 2012
Latest UPTET TEACHER RECRUITMENT 2012 News: इलाहाबाद : पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को राहत
इलाहाबाद : उच्च न्यायालय ने सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करनेवाले
अभ्यर्थियों को थोड़ी राहत दी है। न्यायालय ने कहा कि जिन्होंने पिछली
भर्ती विज्ञापन के तहत आवेदन जमा किया था, उनसे न तो उन जिलों के लिए न नए
आवेदन लिए जाय और न ही शुल्क लिया जाय।
यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन ने अखिलेश त्रिपाठी व अन्य की याचिका पर
दिया है।
08 December 2012
Latest UPTET RECRUITMENT 2012 News : परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन की शुरुआत
उत्तर प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विघालयों में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर बी0एड योग्यताधारी एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है |
जनपदवार रिक्तियों की संख्या देखने के लिए क्लिक करें |
| ||||
1. अमेठी | 2. अम्बॆडकर नगर | 3. अमरोहा | 4. अलीगढ | 5. आगरा |
6. आजमगढ | 7. इटावा | 8. इलाहाबाद | 9. उन्नाव | 10. एटा |
11. औरय्या | 12. कन्नौज | 13. कुशीनगर | 14. कानपुर देहात | 15. कानपुर नगर |
16. कासगंज | 17. कौशाम्बी | 18. गाजियाबाद | 19. गाजीपुर | 20. गोंडा |
21. गोरखपुर | 22. गौतम बुद नगर | 23. चन्दौली | 24. चित्रकूट | 25. जालौन |
26. जौनपुर | 27. झांसी | 28. देवरिया | 29. प्रतापगढ | 30. पीलीभीत |
31. फैज़ाबाद | 32. फतॆहपुर | 33. फर्रूखाबाद | 34. फिरोजाबाद | 35. बलरामपुर |
36. बदायूँ | 37. बरेली | 38. बुलन्दशहर | 39. बलिया | 40. बस्ती |
41. बहराइच | 42. बागपत | 43. बाँदा | 44. बाराबंकी | 45. बिजनौर |
46. मऊ | 47. मुजफफरनगर | 48. मथुरा | 49. मैनपुरी | 50. मेरठ |
51. मुरादाबाद | 52. महाराज गंज | 53. महॊबा | 54. मिर्ज़ापुर | 55. रामपुर |
56. रायबरेली | 57. लखनऊ | 58. लखीमपुर | 59. ललितपुर | 60. वाराणसी |
61. श्रावस्ती | 62. शाहजहाँपुर |
63. 64.संत कबीर नगर | 65. संत रविदास नगर | |||
66. संभल | 67. सुलतानपुर | 68. सहारनपुर | 69. सिध्दार्थनगर | 70. सीतापुर |
71. सॊनभद्र | 72. हमीरपुर | 73. हरदोई | 74.हाथरस | 75. हापुड़ | डाउनलोड करने के लिये लिंक्स पर क्लिक करें | |