30 March 2012

Latest UPMSSCB News : इलाहाबाद : प्रेमलता बनीं एडी माध्यमिक, अमरनाथ हटाए

इलाहाबाद । कार्यभार संभालने के 24 घंटे के भीतर नए निदेशक वासुदेव ने निदेशालय में बड़ा फेरबदल कर दिया। कई मामलों में आरोपों से घिरे रहे अपर निदेशक माध्यमिक अमरनाथ वर्मा को हटा दिया गया और एडी महिला पद पर तैनात डॉ.प्रेमलता सिंह को एडी माध्यमिक का चार्ज सौंप दिया गया। डॉ.प्रेमलता ने गुरुवार को ही कार्यभार संभाल लिया जबकि अमरनाथ वर्मा को उनके मूल पद जेडी इलाहाबाद पर भेज दिया गया। जीजीआईसी प्रवक्ता चयन में गंभीर अनियमितता के आरोपों के कारण अमरनाथ वर्मा पर यह कार्रवाई हुई।

Latest UPMSSCB News : लखनऊ : नए भवन में आज से बैठेंगे माध्यमिक शिक्षा निदेशक

लखनऊ। नए माध्यमिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव शुक्रवार से पार्क रोड स्थित नव निर्मित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के नए शिविर कार्यालय भवन में बैठेंगे। 28 मार्च को कार्यभार ग्रहण करने के बाद यादव ने अधिकारियों से नये भवन में निर्मित निदेशक कक्ष में कार्यालय शिफ्ट करने का निर्देश दिया था। ऐसे में नए भवन में निदेशक कार्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि निदेशालय का नया भवन बने हुए करीब एक साल होने को है बावजूद इसके निदेशक कार्यालय को नये भवन शिफ्ट नहीं किया गया।

Latest ARTICLE : उत्‍तर प्रदेश टीईटी : गलती को सुधारने के बजाये परीक्षा निरस्त करने की तैयारी ǃ

टीईटी और विज्ञापन को निरस्त करने की तैयारी में बेसिक शिक्षा विभाग ǃ
टीईटी में अच्छा अंक पाने वाले लाखों छात्रों के साथ होगा धोखा ǃ 
फसेगा कानूनी पेच ǃ 
नियमावली में संशोधन कर एकेडमिक होगा अन्‍तिम चयन का आधार
टीईटी के महत्व को कम करने की कोशिश ǃ
आखिकार उत्‍तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्‍त करने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही अध्‍यापक भर्ती नियमावली के नियम को भी नई प्रक्रिया के लिए बदला जायेगा। वर्तमान में टीईटी के मेरिट से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान है जिसे मायावती सरकार ने संशोधित किया था। तब एनसीटीई के आरटीई एक्ट के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अनिवार्य हो गया जिससे मायावती सरकार ने ही चयन का आधार बना दिया था और इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई लेकिन याचिका खारिज कर दी गई वहीं चयन का आधार टीईटी मेरिट को सही कहा गया। वहीं 72 हजार प्राईमरी टीचर का विज्ञापन निकाला गया लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया जिसकी सुनवाई चल रही है। जिसमें हर जिले के डायट की जगह संयुक्त रूप से नियुक्‍ति के लिए निकाली गई इस विज्ञापन को चुनौती दी गई है।

Latest UPTET News : फतेहपुर : टीईटी भर्ती प्रक्रिया बदली तो कोर्ट जाएंगे

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा ने नहर कालोनी परिसर में धरना दिया और कलेक्ट्रेट तक मौन जुलूस निकाला। लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया में संशोधन करती है तो छात्र न्यायालय का दरवाजा खटखटा कर मुआवजा मांगेंगे।बुधवार को राजेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीच मार्च को लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की गई।

Latest UPTET News : बाह : जैतपुर के एबीएसए पर शिकंजा कसा - 33 अध्यापकों पर घर बैठे पगार लेने का आरोप

सीओ (बाह) कर रहे हैं मामले की जांच
सीडीओ ने एसडीएम से सप्ताहभर में मांगी रिपोर्ट
एबीएसए से की जा रही है पूछताछ

बाह। टीईटी परीक्षा पास कराने को लेकर धीरे-धीरे परतें खुलती नजर आ रही हैं। नई जांच में अब घर बैठे शिक्षकों को वेतन दिए जाने का मामाल गर्मा गया है। परीक्षा पास कराने के नाम पर 84 लाख की रकम के साथ रमाबाई नगर में जैतपुर ब्लाक के दो शिक्षक रतन मिश्रा और विनय सिकरवार के पकड़े जाने के बाद ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में घर बैठकर पगार देने का मामला तूल पकड़ गया है।

Latest UPTET News : इटावा : टीईटी अभ्यर्थियों ने अनशन किया , नियुक्ति की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन

कलेक्ट्रेट में संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुए अनशन में मौजूद टीईटी अभ्यर्थी
इटावा। टीईटी अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर बुधवार को कचहरी में एक दिवसीय अनशन किया। उ.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले हुए इस अनशन में शासन से भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई। उनका कहना रहा कि जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।

29 March 2012

Latest RTET News : जोधपुर : बीएड व आरटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अस्थाई प्रवेश के आदेश

तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन भर्ती परीक्षा का मामला
हाईकोर्ट ने संबंधित विभागों से किया जवाब तलब 
जोधपुर : राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन भर्ती परीक्षा में बीएड व टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अस्थायी प्रवेश के आदेश देते हुए संबंधित विभागों से 16 अप्रैल तक जवाब तलब किया है। यह आदेश न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने वीरमाराम व 75 अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई के तहत दिया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी, कैलाश जांगिड़, तंवर सिंह व आवरदान आदि ने अदालत में कहा कि पंचायतीराज विभाग ने 24 फरवरी को एक विज्ञापन जारी करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला परिषद स्तर पर सभी जिलों में वैकेंसी निकाली।

Latest RPSC News : अजमेर : हिंदी तथा अंग्रेजी टंकण परीक्षाएं 5 और 6 अप्रेल को


अजमेर.कनिष्ठ लिपिक सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा 2011 के फेज सेकंड के अंतर्गत 17 मार्च को जयपुर में आयोजित कंप्यूटर पर ऑनलाइन हिंदी तथा अंग्रेजी टंकण परीक्षा तकनीकी कारणों द्वारा रद्द कर दी गई थी। अब ये परीक्षा 5 तथा 6 अप्रेल को आर्य कॉलेज फॉर इंजीनियरिंग एंड आईटी, एसपी 42, रीको इंडस्ट्रियल एरिया कूकस जयपुर में आयोजित की जा रही है।

Latest RTET News : जोधपुर : टेट के लेवल वन में पास भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के योग्य

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल वन भर्ती परीक्षा में बीएड व टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अस्थायी प्रवेश के आदेश देते हुए संबंधित विभागों से 16 अप्रैल तक जवाब तलब किया है। यह आदेश न्यायाधीश संगीत लोढ़ा ने वीरमाराम व 75 अन्य अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिकाओं की सुनवाई के तहत दिया है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता डॉ. पीएस भाटी, कैलाश जांगिड़, तंवर सिंह व आवरदान आदि ने अदालत में कहा कि पंचायतीराज विभाग ने 24 फरवरी को एक विज्ञापन जारी करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए जिला परिषद स्तर पर सभी जिलों में वैकेंसी निकाली।इसके तहत प्रार्थीगणों (जो बीएड तथा आरटेट उत्तीर्ण हैं) ने भी आवेदन किया, लेकिन उन्हें लेवल वन अर्थात कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के अध्यापन के लिए अयोग्य करार दे दिया गया।

Latest RAJASTHAN News : जयपुर : सरकारी स्कूलों में अभी 57 हजार से अधिक शिक्षकों की आवश्यकता!

जयपुर.राज्य में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के मापदंड के मुताबिक प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी 57 हजार से अधिक शिक्षकों की आवश्यकता है। यह जानकारी बुधवार को शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने विधानसभा में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के प्रश्न के लिखित जवाब में दी।

मंत्री ने अवगत कराया कि राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र शिक्षक अनुपात के अनुसार कुल 2,78,098 अध्यापकों की जरूरत होगी। वर्तमान में प्रबोधकों सहित 2,20,649 अध्यापक कार्यरत हैं।

Latest THIRD GRADE News : Rajasthan 3rd Grade Teachers Recruitment 2012 , Apply Online , Last Date - 2-April-2012

Rajasthan 3rd Grade Teachers Recruitment 2012 , Apply Online , Last Date - 2-April-2012

Rajasthan 3rd Grade Teachers Recruitment 2012: Panchayati Raj Department, Rajasthan is going to conduct recruitment for more than 41000 3rd/Third Grader Teachers Jobs in Rajasthan via Zila Parishad / District wise in state. Rajasthan Panchayati Raj issues Notification for 41000 teachers post which contains 20% Marks for RTET Exams while remaining for Written examination held later on district Headquarter. The Rajasthan Teachers Exam Notification/ Advertisement by district zila parishad or Panchyat Raj to contains Exam Notification, Exam dates, Age, Education qualification, Paper Pattern, Last date, How to apply Online and other details has been issued by this week on Panchayati Raj Department website. Panchayati Raj Department of Rajasthan has issued Notification for IIIrd Grade Teachers Recruitment via Zila Parishad in District headquarters across state.


Latest UPTET News : लखनऊ :शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हो सकती है निरस्त

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के सिलसिले में लंबित चयन प्रक्रिया निरस्त की जा सकती है। शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परीक्षा परिणाम में धांधली उजागर होने से इसकी शुचिता तार-तार हो चुकी है।

ऐसे में शासन स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के बीच शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के बारे में सहमति बनी है। सूत्रों के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया को रद करने के बारे में बेसिक शिक्षा निदेशालय से प्रस्ताव मांगा गया है।

Latest BTC News : इलाहाबाद : फर्जी मार्कशीट पर 465 ने लिया बीटीसी में दाखिला

इलाहाबाद। बीटीसी चयन 2011 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। प्रदेशभर में डायट और प्राइवेट संस्थानों के लिए बीस हजार अभ्यर्थियों में से 465 ने फर्जी मार्कशीट पर दाखिला लिया है और पांच महीने का प्रशिक्षण भी कर चुके हैं। केंद्रीय और राज्य शिक्षा परिषदों तथा विश्वविद्यालयों से अंकपत्रों के सत्यापन के बाद साफ हुआ कि अभ्यर्थियों ने मेरिट में शामिल होने के लिए असली रोलनंबर पर फर्जी मार्कशीट तैयार कराई। गड़बड़ी करने वालों में 117 युवतियां भी हैं जिनमें से 94 ने सीबीएसई और सीआईएससीई के फर्जी अंकपत्र लगाए। ताज्जुब यह कि फर्जीवाड़ा करने वाली ज्यादातर युवतियों को काउंसलिंग में अच्छी रैंकिंग मिली और प्रशिक्षण में भी लगातार हिस्सा ले रही हैं।

Latest BTC News : कौशाम्बी : बीटीसी फर्जीवाड़े में कसा शिकंजा

कौशाम्बी : बीटीसी में प्रवेश के लिए हुए फर्जीवाड़े पर डीएम ने शिकंजा कस दिया है। एक माफिया का नाम उजागर हो गया है। कार्रवाई के खौफ से घबराए माफिया ने बुधवार को डायट के एक कर्मचारी से घंटों बंद कमरे में वार्ता की। इस बैठक में केसर विद्यापीठ का एक जिम्मेदार भी शामिल था। कागजों को दुरुस्त कराने के लिए यह अहम वार्ता रात में हुई है। इसकी भनक जिलाधिकारी को लग चुकी है।

Latest UPTET News : बांदा : सीएम से फरियाद- भत्ता नहीं, नौकरी दो

बांदा। भत्ता नहीं, नौकरी दो। शिक्षित बेरोजगारों की यह मांग तूल पकड़ने लगी है। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण बेरोजगारों ने इसी नारे के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए नौकरी की मांग की है। उन्होंने बेरोजगारी भत्ते की जगह रोजगार देने की गुहार लगाई है।

Latest UPTET News : लखनऊ : चयन प्रक्रिया संशोधित करने की गुहार

लखनऊ : बीते काफी समय से प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती एकेडमिक मेरिट सूची के आधार पर हो रही थी, इसी प्रक्रिया को बहाल करने की मांग को लेकर प्रदेश विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को विधान भवन के सामने धरना दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्राथमिक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया को संशोधित करने की मांग की। प्रदेशभर से जुटे विशिष्टबीटीसी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने नारेबाजी की और प्रदेश सरकार से गुहार की कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगाई जाए क्योंकि विज्ञापन के अनुसार यह परीक्षा पास करना प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए जरूरी था, इस आधार पर चयन नहीं होना था।

Latest UPTET News : देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन

देवरिया : टीईटी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति से संबंधित मांगों को लेकर बुधवार को सुभाष चौक पर धरना दिया। इसके साथ ही मेरिट के आधार पर प्रक्रिया अविलम्ब शुरू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा।

Latest BTC News : आगरा : बीटीसी: 165 निकले गुरू घंटाल

आगरा : गुरू बनने के लिए होने वाली बीटीसी प्रवेश परीक्षा उन्होंने पास कर ली। परंतु शक हो गया कि उनके सर्टिफिकेट नकली हैं। जांच हुई तो यह सही निकला और अब ये अभ्यर्थी गुरु बनने से पहले ही गुरू घंटाल में तब्दील हो गये हैं। 165 अभ्यर्थियों ने गुरुकुल विवि के फर्जी दस्तावेजों के जरिए चयन सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया।

Latest UPTET News : उन्नाव : दिन भर भूखे रहे यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

उन्नाव : हाल ही में नियुक्ति की मांग कर प्रदर्शन कर रहे यूपीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लखनऊ में हुए बर्बर लाठीचार्ज और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाये जाने के विरोध में मंगलवार टीईटी उत्तीर्ण छात्रों द्वारा निराला उद्यान में एक दिवसीय अनशन व धरना दिया गया। इस बीच अभ्यर्थियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को बहाल किये जाने की मांग की है।

28 March 2012

Latest THIRD GRADE News : सिरोही :अब अभ्यर्थियों पर ऑनलाइन का संकट

सिरोही : पंचायती राज विभाग की ओर से जिला परिषद के माध्यम से निकाली गई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पर मंडरा रहे संकट के बादल हटने का नाम नही ले रहे हैं। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही नियमों में खामी के कारण हाईकोर्ट का स्टे और अब परीक्षा आवेदन पत्र जमा कराने के दौरान पंचायती राज विभाग की वेबसाइट की धीमी रफ्तार ने अभ्यर्थियों को परेशानी में डाल दिया है, जबकि आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल निर्धारित की गई है।

Latest Supreme Court Judgement : Writ against Teacher Eligibility Test (TET) is Dismissed And Weightge of Experience is Quashed, Petition Dismissed

Supreme Court Judgement : Writ against Teacher Eligibility Test (TET) is Dismissed And Weightge of Experience is Quashed, Petition Dismissed

Teacher Eligibility Test is Compulsory as per advertised for employment, And Guest Teacher Experience weightage quashed ( A decision of Highcourt Punjab & Haryana Maintained )

Due to the FACT - Guest faculty experience is obtained in contractual service and weightage of experience give in corrigendum after 15 days of original advertisement and it looks -

Indirect methodology to make permanent Guest Teachers.
See case details and any better explanation welcom through comment and can be incorporate in blogpost.

Latest UPTET News : टीईटी मेरिट पर नहीं होगी शिक्षकों की भर्ती

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए मायावती सरकार द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय को पलटने की तैयारी है। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मेरिट के आधार पर न करके शैक्षणिक मेरिट के आधार पर पूर्व की तरह ही की जाएगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली को संशोधित किया जाएगा।

Latest UPTET News : लखनऊ : टीईटी : हाथ में तिरंगा, 30 मार्च को लखनऊ कूच


लखनऊ: टीईटी भर्ती प्रक्रिया में घोटाले के बाद भविष्‍य को लेकर योग्‍य उम्‍मीदवारों ने आरपार की लड़ाई का एलान कर दिया है। बीते सप्‍ताह हुए लाठीचार्ज के बावजूद हजारों युवा उत्‍साहित हैं और तीस मार्च को पहले से बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दे रहे हैं। टीईटी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को नई शक्‍ल देते हुए एक नारा भी गढ़ा है थामे हाथ में तिरंगा, दिल की पुकार, सच्‍चाई का साथ दो यूपी सरकार।

Latest UPTET News : हरदोई : गुरुजी बनने को भूखे रहे अभ्यर्थी

विकास भवन के परिसर में भूख हड़ताल पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

हरदोई। शिक्षक बनने का सपना लेकर एक बार फिर से सोमवार को विकास भवन के प्रांगण में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी दिखाई दिए। अपनी मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करवाने को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल रखी। इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा के बैनर तले जुटे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि मोर्चे द्वारा लंबित प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जो आचार संहिता लागू होने से हाईकोर्ट के आदेशानुसार जो रोक लगा दी गई थी, उसे पुन: शुरू कराकर उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो पात्र हैं, उनको शिक्षक बनने का अधिकार देने की मांग की जा रही है।

Latest UPTET News : इटावा : नौकरी के लिए किया प्रदर्शन


टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना
इटावा। भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने से खफा टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के नीचे प्रदर्शन किया। उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए अभ्यर्थियों ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

Latest BTC News : बस्ती : बीटीसी पास बेरोजगारों ने सीएम से लगाई गुहार

2004 बैच के प्रशिक्षितों की अब तक तैनाती नहीं

बस्ती। 2004 में बीटीसी प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर तैनात करने की मांग की है। प्रशिक्षितों का कहना है कि टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद भी पूर्व बीएसए ने उनकी तैनाती नहीं की। सपा की सरकार से 2004 में बीटीसी प्रशिक्षितों को भी नौकरी की आस जगी है। जिले के दर्जनों बीटीसी बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है।

Latest UPTET News : इलाहाबाद : टीईटी मेरिट से भर्ती की मांग

इलाहाबाद। उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की चंद्रशेखर आजाद पार्क में सोमवार को हुई बैठक में टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की मांग की गई। प्रतियोगी भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द स्पष्ट करने तथा टीईटी मामले की जांच कराने और दोषियों को दंडित करने की भी मांग कर रहे थे। बैठक में लखनऊ में आंदोलन के दौरान हुई लाठीचार्ज की भी निंदा की गई। उनका कहना था कि यदि मंगलवार को उनकी मांग पर फैसला नहीं हुआ तो

Latest UPTET News : महमूदाबाद : विज्ञापन के आधार पर हों भर्ती प्रक्रिया, महमूदाबाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने की मांग

महमूदाबाद । सोमवार को बीएड व टीईटी पास अभ्यर्थियों ने पहले जारी हुए विज्ञापन के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग की है। इसकों लेकर टीईटी पास अभ्यर्थियों ने तहसील परिसर जाकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम गिरीश चंद्र श्रीवास्तव को सौंपा है।

Latest UPTET News : मथुरा : टीईटी उत्तीर्ण बीएड डिग्री धारकों को नौकरी दें

मथुरा । टीईटी उत्तीर्ण कर चुके बीएड डिग्री धारकों ने राज्य सरकार से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।

टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गोवर्धन स्थित रामचंद्र पब्लिक स्कूल में हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनकी पूर्ति के लिए पिछली सरकार ने प्रक्रिया शुरू की थी, जो चुनाव के चलते रुक गई है।

27 March 2012

Latest GENERAL KNOWLEDGE : 2011 में भारत के किस राज्य में जनसंख्या बढ़ने के बजाय कम हुई है।

1. देश के रेलमंत्री कौन हैं।
 
- मुकुल रॉय

2. कोयला मंत्री कौन है।

श्रीप्रकाश जायसवाल

3. भारत ने एशिया कप कितनी बार जीता है।

- पांच

Latest THIRD GRADE News : जोधपुर : अब 29 मार्च को होगी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की सुनवाई

जोधपुर.जिलापरिषद के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाने के खिलाफ हाईकोर्ट की खंडपीठ में दायर याचिका पर सुनवाई 29 मार्च तक टल गई है। सोमवार को सुनवाई में सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता ने जवाब पेश करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की।

Latest RTET News : हनुमानगढ़ : आदेशों से उड़ी नींद

हनुमानगढ़। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे टैट परीक्षा उर्तीण बीएडधारियों की पंचायत राज विभाग के नवीनतम आदेशों ने नींद उड़ा दी है पंचायत राज विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल-एक के लिए टैट उर्तीण बीएसटीसी धारकों को ही पात्र माना है। इससे सिर्फ लेवल-एक के लिए तैयारी कर रहे टैट परीक्षा उत्तीüण बीएडधारियों में अनिश्चितता है। लेवल-एक परीक्षा उर्तीण बीएडधारी बुधवार को आदेशों पर चर्चा कर पूछताछ में जुटे रहे। नए आदेश से राज्य के हजारों बीएडधारी प्रभावित होंगे

Latest RTET News : जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को

प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 13 मई को होगी।
लेवल 1 और 2 के लिए अलग-अलग पारियों में पेपर होगा।
जो अभ्यर्थी एसटीसी, बीएड व टैट भी कर चुके हैं,  वे दोनों लेवल के पेपर दे सकते हैं। वहीं जिन बीएडधारी अभ्यर्थियों ने टैट परीक्षा पास कर रखी है, वे लेवल एक के योग्य नहीं माने गए हैं।

Latest RTET News : जोधपुर हाईकोर्ट का सवाल: तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती आरपीएससी से क्यों नहीं?

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि वह तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा राज्य स्तर पर आरपीएससी के माध्यम से क्यों नहीं करवाना चाहती। अदालत ने इस मामले में सरकार से 26 मार्च तक जवाब तलब किया है। हालांकि भर्ती प्रक्रिया पर आगामी आदेशों तक किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है।

Latest RTET News : जयपुर : तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पर मांगा जवाब

जयपुर। हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में प्रारम्भिक कक्षाएं पढ़ाने के लिए बीएड डिग्रीधारियों को पात्र नहीं मानने पर राज्य सरकार, प्रमुख ग्रामीण विकास सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक व आरटेट समन्वयक से जवाब मांगा है। साथ ही, नौ याचिकाकर्ताओं को अंतरिम तौर पर परीक्षा में शामिल करने को कहा है

Latest RTET News : जोधपुर : .तो हजारों अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा

जोधपुर.जिला परिषद ने पंचायतीराज विभाग की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बीएड पास और टेट में फर्स्ट लेवल उत्तीर्ण अभ्यर्थी को योग्य नहीं माना है। बीएसटीसी उत्तीर्ण और फर्स्ट लेवल पास अभ्यर्थी ही इस पद के योग्य होंगे और उनके आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। हाल में हाईकोर्ट द्वारा दिया गया लेवल फर्स्ट में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने का अंतरिम आदेश केवल याचिका दायर करने वाले नौ अभ्यर्थियों को ही मिला है, जबकि हजारों अभ्यर्थी यही समझ रहे हैं कि वे भी इस लेवल की परीक्षा दे सकेंगे।

Latest UPTET News : शमसाबाद : सरकार हमें क्रांतिकारी न बनाए

शमसाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने कहा कि सरकार हमें शिक्षक बनाने की पहल करे न कि क्रांतिकारी बनाने की। इस दौरान उन्होंने मांगें लिखी पट्टिकाएं दिखाकर रोष प्रकट किया। 
 
रविवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में मोर्चा की बैठक में अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती पर लगी रोक हटाकर टीईटी पास लोगों को शिक्षक बनाने की पहल करे। बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर में लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की।

Latest UPTET News : जौनपुर : टीईटी उत्तीर्ण ने आंदोलन की दी चेतावनी

जौनपुर। टीईटी छात्र संघ मोर्चा की टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर परिसर में हुई बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई। अभ्यर्थियों ने कहा कि 26 मार्च तक शासन ने कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो छात्र लखनऊ में व्यापक आंदोलन करने का बाध्य होंगे। रविवार को मंदिर परिसर में छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जल्द से जल्द टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती की जाए।

Latest UPTET News : ज्ञानपुर : टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा

ज्ञानपुर। अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की स्थानीय हरिहरनाथ मंदिर परिसर में हुई बैठक में अभ्यर्थियों पर लखनऊ में लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा तब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक उनकी सभी मांगें पूर्ण न कर ली जाएं। वक्ताओं ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया टीईटी मेरिट के आधार पर जल्द से जल्द की जाए। न्याय के बदले अभ्यर्थियों को मिल रही लाठियां प्रदेश सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

Latest UPTET News : मुगलसराय : टीईटी पास अभ्यर्थी विधानसभा घेरेंगे

30 तक टीईटी परीक्षा में धांधली की जांच पूरी कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
बैठक में हुआ फैसला मांगें पूरी न होने पर एक अप्रैल को घेरेंगे विधानसभा
मुगलसराय। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने रविवार को रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट में बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगें पूरी न होेने पर आगामी तीन अप्रैल को लखनऊ में जुलूस निकालकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

Latest UPTET News : अहरौला : लाठीचार्ज के विरोध में अनशन - टीईटी अभ्यर्थियों ने जल्द नियुक्ति की मांग की


अहरौला। लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज और नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के बैनर तले अभ्यर्थियाें ने बीआरसी कार्यालय अहरौला में एक दिवसीय अनशन पर बैठे। इस दौरान टीईटी संघर्ष मोर्चा इकाई अहरौला के पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ।

Latest UPTET News : आजमगढ़ : अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा



एक दिवसीय अनशन पर बैठे टीईटी उत्तीर्ण संघ मोर्चा अहरौला इकाई के पदाधिकारी तथा (नीचे) टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक को संबोधित करते अनिल वर्मा
आजमगढ़। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक रविवार को कुंवर सिंह उद्यान में हुई। इसमें लखनऊ में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे 20 हजार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई लाठीचार्ज की निंदा की गई। साथ ही सपा सरकार से जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष आजाद यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने समय से हम सभी अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को संपन्न करके हमारे साथ जो धोखा किया है वह यह सरकार नहीं करेगी, हमें इस सरकार से काफी उम्मीदें है

Latest UPTET News : संभल : राज्‍यमंत्री से मिले टीईटी छात्र


मेरिट के आधार पर नियुक्ति का अनुरोध
टीईटी परीक्षा निरस्त नहीं करने की मांग
संभल। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के युवाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री को सौंपकर अपनी मांगे पूरी किए जाने का अनुरोध किया।
उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा संभल के टीईटी उत्तीर्ण छात्र रविवार को प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कारागार राज्यमंत्री इकबाल महमूद के आवास पर पहुंचे। यहां उन्हें अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

Latest UPTET News : पल्हना : मेरिट पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग



पल्हना। बीएड बेरोजगारों ने रविवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में प्रदर्शन किया। इसमें बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार से टीईटी परीक्षा रद कर मेरिट के आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। बीएड बेरोजगार राजदेव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा में चपरासी से लेकर निदेशक तक भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। कहा कि जब बीएड प्रवेश परीक्षा हम पास कर सकते हैं तो बीएड बेरोजगारों को टीईटी परीक्षा लाकर क्यों भ्रमित किया जा रहा है।

Latest UPTET News : सहारनपुर : निरस्त न करना, संघर्ष होगा वरना - टीईटी पास करने वालों का जोरदार प्रदर्शन

प्रदर्शन : संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन करते टीईटी पास अभ्यर्थी
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले युवाओं ने रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। उन्होंने मांग उठाई कि टीईटी 2011 की प्रक्रिया को किसी भी सूरत में निरस्त न किया जाए।

Latest UPTET News : मुजफ्फरनगर : टीईटी उत्तीर्णों का मंत्री को ज्ञापन


टीईटी के अभ्यर्थी मंत्री चितरंजन स्वरूप को ज्ञापन देते हुए
मुजफ्फरनगर। यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
वर्ष 2011यूपीटीईटी उत्तीर्ण छात्रों की मांग है कि उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर लगाई गई रोक हटवाने के लिए राज्य सरकार का पक्ष न्यायालय में तार्किक ढ़ग से रखने के लिए निर्देशित किया जाए।

Latest UPTET News : सुल्तानपुर : प्रदेशव्‍यापी धरना 28 को - टीईटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा की बैठक

सुल्तानपुर। टीईटी अभ्यर्थी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को सीताकुंड स्थित पर्यावरण पार्क में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 मार्च को पूरे प्रदेश के साथ जिले में सांकेतिक अनशन किया जाएगा।
 

Latest UPTET News : फैजाबाद : ‘भर्ती जल्द शुरू न हुई तो आंदोलन’

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने सरकार को दी चेतावनी
लखनऊ में हुए लाठीचार्ज की निंदा की
रविवार को गुलाबबाड़ी परिसर में बैठक करते टीईटी अभ्यर्थी।
फैजाबाद। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को गुलाबबाड़ी में संपन्न हुई। इस दौरान बीती 20 मार्च को लखनऊ में मौन प्रदर्शन कर रहे टीईटी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किए जाने की भर्त्सना की गई और दोषी पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग हुई। इसके साथ ही टीईटी भर्ती प्रक्रिया फिर से प्रारंभ करने की मांग की गई।

ShareThis