29 June 2012

Latest THIRD GRADE News : धौलपुर : तृतीय श्रेणी (प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा 2012 स्तर प्रथम श्रेणी वार संशोधित प्रोविजनल कट ऑफ मार्क्स

संशोधित 28.06.2012 : - दिनांक 02.06.2012  को प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित तृतीय श्रेणी (प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा  2012  का परीक्षा परिणाम एवं विज्ञापित पदों के दुगुने अभ्यर्थीयों के दस्तावेज सत्यापन हेतु प्राप्तांकों की श्रेणी वार संशोधित प्रोविजनल कट ऑफ मार्क्स :-

Latest Technology News : देश का सबसे सस्ता लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 4999 रुपये


भारतीय बाजार में 4999 रुपये की कीमत वाला लैपटॉप लॉन्च हो गया है। हालांकि इसे अगस्त से बिक्री के लिए मुहैया कराया जाएगा। ब्रिटेन की कंप्यूटर कंपनी एसीआई द्वारा लॉन्च किये गए इस लैपटॉप को सबसे सस्ता लैपटॉप माना जा रहा है। एसीआई आईकॉन-1100 नाम के इस लैपटॉप में 10.2 इंच की स्क्रीन और हाई रिजॉल्यूशन दिया गया है।

दिलचस्प है कि आईकॉन-1100 में वीआईए प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी स्टोरेज, 3 यूएसबी पोर्ट, वेबकैम और 700 ग्राम की बैटरी दी गई है। वहीं इसके रैम को 1 जीबी तक और स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Latest THIRD GRADE News : Panchayati Raj III Grade Teacher Exam Result - 2012 Level 1st ( Class 1 to 5 )

Panchayati Raj III Grade Teacher Exam Result - 2012 Level 1st ( Class 1 to 5 )


III Grade Teacher Examination Result 2012 for Level First ( Class 1 to 5 ) district wise announced 26 June 2012. Appeared candidate can check their Result at Official Website of Panchayati Raj Dpt. - www.rajpanchayat.gov.in

10,553 पदों के लिए भर्ती : Level first (कक्षा एक से पांच) में 10,553 पदों के लिए भर्ती घोषित की थी। इसमें सर्वाधिक 1,142 पद जोधपुर और 789 पद उदयपुर में हैं, जबकि सबसे कम 14 पद झुंझुनूं और 97 करौली में हैं। इन पदों के लिए प्रदेशभर 6,02,019 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। बीएसटीसी डिग्रीधारियों को ही योग्य मानने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या 1,40,954 रह गई। इसमें भी सिर्फ 49,115 (34.84%) ने ही परीक्षा दी।

Latest THIRD GRADE News : शिक्षक भर्ती में 15 जिलों की संशोधित सूचियाँ जारी |

शिक्षक भर्ती में 15 जिलों की संशोधित सूचियाँ जारी |

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : संशोधित परिणाम में बड़ा फेर बदल, तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2012 लेवल प्रथम

संशोधित परिणाम में बड़ा फेर बदल 
तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2012 लेवल प्रथम 

जयपुर : आरक्षण नियमों में गफलत उजागर होने के बाद जयपुर जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा के प्रथम लेवल का संशोधित परिणाम गुरुवार शाम फिर से जारी कर दिया |

Latest THIRD GRADE News : भरतपुर : सूचना जुटाने लगे 'मास्साब'


परिणाम त्तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित 


सूचना जुटाने लगे 'मास्साबञ्ज 

और यह कवायद शुरु
अभ्यर्थियों के दस्तावेज चैक करने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने से लेकर कक्षों के आवंटन तक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थियों के ऑनलाइन फार्म डाउनलोड किए जा रहे हैं जिससे आने वाले दिन को दस्तावेजों का आसानी से मिलान किया जा सके।

यह है आगामी कार्यक्रम
जिन अभ्यर्थियों का मैरिट में स्थान आ गया है, उनके दस्तावेज चैक करने के लिए रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी और 3 व 4 जुलाई को दस्तावेज चैक होंगे। जो अभ्यर्थी इस दिन नहीं आ पाए तो उन्हें 13 जून को पुन: आने का अवसर मिलेगा। इसके बाद अंतिम सूची निकाल दी जाएगी।

Latest THIRD GRADE News : सीकर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: एसबीसी की कट ऑफ 100.27 अंक

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल की संशोधित कट ऑफ लिस्ट गुरुवार को जारी की गई। 26 जून को जारी की गई कट ऑफ में एसबीसी (विशेष पिछड़ा वर्ग) की कट ऑफ 114.40 अंक रखी गई थी। जबकि ओबीसी की कट ऑफ 110 अंक थी। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: 15 तक घोषित होगा द्वितीय लेवल का रिजल्ट


जयपुर.पंचायती राज विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के द्वितीय लेवल का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित होगा।

Latest THIRD GRADE News : जैसलमेर/जोधपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती:जनरल महिला के मार्क्‍स एससी-एसटी से भी कम

>जानकारों के अनुसार जिला परिषद की ओर से जारी किया गया परिणाम सही नहीं

>स्थिति स्पष्ट नहीं होने से अभ्यर्थी दिन भर रहे परेशान

जैसलमेर/जोधपुर.शिक्षक भर्ती प्रथम स्तर की जिला परिषद की ओर से जारी किए गए परिणाम में सामान्य वर्ग की महिला के कट ऑफ मार्क्‍स एससी-एसटी महिला से भी कम होने पर सवाल उठने लगे हैं। बुधवार को भी इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही वहीं जिला परिषद की ओर से आधिकारिक तौर पर किसी ने भी जवाब नहीं दिया। 

Latest THIRD GRADE News : अजमेर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परिणाम की संशोधित वरीयता सूची जारी

अजमेर.जिला परिषद ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परिणाम की संशोधित सूची जारी कर दी है। संशोधन में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग में असर पड़ा है। 

28 June 2012

Latest RTET 2012 News : जयपुर : एक माह बाद ही जमा हो पाएंगे आर टेट के आवेदन पत्र


Latest THIRD GRADE News : धौलपुर : तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2012 में लेवल प्रथम में धौलपुर जिले में टॉपर


Latest THIRD GRADE News : धौलपुर : लेवल प्रथम : श्रेणीवार प्रोविजनल कट ऑफ मार्क्स

दिनांक 02.06.2012  को प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 के लिए आयोजित तृतीय श्रेणी (प्राथमिक विद्यालय) अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा  2012  का परीक्षा परिणाम एवं विज्ञापित पदों के दुगुने अभ्यर्थीयों के दस्तावेज सत्यापन हेतु प्राप्तांकों की श्रेणी वार प्रोविजनल कट ऑफ मार्क्स :-

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: फिर से जारी होंगे 16 जिलों के परिणाम


जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रथम लेवल के 16 जिलों के परिणाम नए सिरे से जारी होंगे। मंगलवार को घोषित इन जिलों के परिणाम में आरक्षण संबंधी गड़बड़ी का पता चलने के बाद पंचायती राज विभाग ने ये निर्देश दिए हैं। दरअसल रिजल्ट में भीलवाड़ा, धौलपुर, राजसमंद, सिरोही, अलवर, बाड़मेर, जयपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर और सीकर में एसबीसी के अभ्यर्थियों की कट ऑफ लिस्ट ओबीसी से भी ज्यादा जारी कर दी गई थी।

इसके अलावा अजमेर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा और उदयपुर में एसबीसी की कटऑफ सामान्य व ओबीसी से अधिक रख दी गई थी। बारां जिले में एसबीसी की कटऑफ सामान्य से अधिक थी। विभाग ने जिला परीक्षा नियंत्रकों (कलेक्टरों) को गुरुवार तक आवश्यक रूप से प्रावधानों के अनुसार कट ऑफ लिस्ट जारी करने को कहा है। वास्तव में एसबीसी के अभ्यर्थियों को पहले ओबीसी में आरक्षण दिया जाएगा और उसके बाद एसबीसी के लिए तय एक प्रतिशत में आरक्षण मिलेगा। जिला परिषदों को वर्गवार विज्ञापित पदों से दो गुना कट ऑफ लिस्ट जारी करने के लिए कहा गया था।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती :19 तक नियुक्ति पत्र, 31 जुलाई तक ज्वाइनिंग जरूरी


जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) में चयनित अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक संबंधित प्राथमिक विद्यालयों में ज्वाइनिंग देनी होगी। इससे पहले 3 और 4 जुलाई को संबंधित जिला परिषदों में अपने शैक्षणिक और पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा।

जिला परिषदों द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायत समितियां 19 जुलाई तक नियुक्ति पत्र जारी कर देंगी। अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक संबंधित प्राथमिक विद्यालयों में ज्वाइनिंग देनी होगी।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितता पर सरकार को नोटिस

जयपुर.हाईकोर्ट ने 2 जून को आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितता के मामले में प्रमुख शिक्षा सचिव व प्रमुख सचिव पंचायती राज सहित चार अफसरों को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने यह आदेश सुरेन्द्र कुमार व अन्य की याचिका पर दिया। याचिका में कहा कि बूंदी में परीक्षा के प्रश्नपत्र 15 मिनट से लेकर एक घंटे की देरी से बांटे गए और एक ही विषय के पेपर अलग-अलग सेंटरों पर अलग-अलग आए। प्रश्नपत्रों में कई प्रश्न रिपीट हुए। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा: कहीं कट ऑफ की मारामारी और कहीं इतनी आसान


जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम में घोषित की गई कट ऑफ लिस्ट में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के बीच कट ऑफ मार्क्‍स को लेकर घमासान है। वहीं आरक्षित क्षेत्रों और विधवा-परित्यक्ताओं के कट ऑफ मार्क्‍स इतने कम आए हैं कि उन पर सवाल खड़े होते हैं।

200 अंकों की इस परीक्षा में इस श्रेणी के अभ्यर्थियों को 11.70 प्रतिशत तक अंक ही मिल पाए हैं और वे कट ऑफ लिस्ट की श्रेणी में स्थान पा रहे हैं। पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिक्त पदों के दो गुना तक कट ऑफ जारी करने के कारण ऐसी स्थिति बनी है।

Latest RPSC News : अजमेर : ग्रेड सेकण्ड सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के भर्ती की होगी सिफारिश

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग शिक्षा विभाग के ग्रेड सेकंड अध्यापक भर्ती परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय में सफल हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश इसी सप्ताह कर सकता है। आयोग में स्क्रूटनी का कार्य संपन्न हो चुका है। हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की सिफारिश भी जल्द की जाएगी।

आयोग में इन दिनों ग्रेड सेकंड अध्यापक भर्ती परीक्षा सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज की स्क्रूटनी के बाद सूची फाइनल का काम लगभग पूरा हो चुका है।

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल के परिणाम जारी

जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के प्रथम लेवल (कक्षा 1 से 5) के परिणाम मंगलवार देर रात तक जिलेवार जारी होते रहे। सबसे पहले झुंझुनूं जिले का परिणाम घोषित हुआ। यहां स्पेशल शिक्षकों के 14 पदों के लिए महज 22 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 
 
पंचायत समितियां 19 जुलाई तक नियुक्ति पत्र जारी कर देंगी। अभ्यर्थियों को 31 जुलाई तक संबंधित प्राथमिक विद्यालयों में ज्वाइनिंग देनी होगी। इससे पहले 3 और 4 जुलाई को संबंधित जिला परिषदों में शैक्षणिक और पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेजों की जांच के लिए उपस्थित होना होगा। जिला परिषदों द्वारा पदों की संख्या के मुकाबले दुगुनी संख्या में मेरिट बनाकर कटऑफ जारी की जा रही है।
 

Latest THIRD GRADE News : सीकर : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परिणाम : 54.20 फीसदी रही हाई कट ऑफ

सीकर.ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के फस्र्ट लेवल की कट ऑफ देर रात जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई। इसमें सामान्य वर्ग के परित्यक्ता/विवाह विच्छेद वर्ग की कट ऑफ 54.20 फीसदी के साथ सबसे हाई रही। जबकि सबसे कम 23.36 फीसदी भूतपूर्व सैनिकों रही। फस्र्ट लेवल की दो जून को आयोजित हुई परीक्षा में जिले में 208 पदों पर 903 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 

शेखावाटी के ज्यादातर अभ्यर्थी दूसरे जिलों में जाने से स्थानीय स्तर पर मैरिट कम रही। जिला परिषद सीईओ कन्हैयालाल ने बताया कि यह कट ऑफ हर वर्ग में दोगुने अभ्यर्थियों की है। तीन जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे से अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

'थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। कट ऑफ की जानकारी पंचायतीराज मुख्यालय को भेजी गई है। अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।'

धर्मेंद्र भटनागर, कलेक्टर

Latest RTET 2012 News : सीकर : टेट में इस बार नहीं चलेगा पुराना फ़ॉर्मूला, बोर्ड ने किए महत्वपूर्ण बदलाव

सीकर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार टेट के लिए आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यह सबकुछ ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती के कड़वे अनुभव को देखते हुए किया गया है। दो स्तरों पर आयोजित होने वाली इस पात्रता परीक्षा में अब दोनों लेवल के लिए न्यूनतम तीन साल के शिक्षक प्रशिक्षण की पात्रता होने वाले अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जा रहा है। परीक्षा आठ सितंबर को होने जा रही है। परीक्षा प्रथम और द्वितीय दो चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रथम स्तर कक्षा एक से पांच और दूसरा स्तर कक्षा छह से आठ तक के लिए आयोजित किया जाएगा। पिछले साल बोर्ड की ओर से आयोजित की गई इस परीक्षा में बीएड योग्यताधारियों को लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय की परीक्षा के लिए पात्र माना गया था। इतना ही नहीं बोर्ड की ओर से इन्हें शिक्षक पात्रता के प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए गए थे।

22 June 2012

Latest News : हर अनजान कॉल की पहचान है ट्रूकॉलर के पास

राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत की सभी बड़ी हस्तियां अनलिस्टेड प्राइवेट मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे नंबर से कॉल आने पर आपको उनका नंबर पता नहीं चल सकता है। लेकिन स्वीडन की एक ऐप्लिकेशन कंपनी के डाटाबेस में इन सबके नंबर हैं। ट्रूकॉलर नाम के इस ऐप्लिकेशन के डाटाबेस में कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम जैसे कैबिनेट मिनिस्टर, मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल जैसे उद्योगपति, शाहरुख खान और सचिन तेंडुलकर जैसी कई नामी-गिरामी हस्तियों के नंबर हैं। स्मार्टफोन यूजर की जानकारी के बगैर यह ऐप्लिकेशन उसकी पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट को खंगाल लेता है। 

Latest News : मुंबई : जल्द ही महात्मा गांधी को नोटों पर मिलेगा नया साथी

मुंबई  जल्द ही भारतीय करंसी यानी नोटों पर महात्मा गांधी को 'साथी' मिलने वाला है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) नोटों पर महात्मा गांधी के साथ अन्य महान भारतीय हस्तियों को जगह देने का मन बना चुका है। इसके लिए आरबीआई ने सुझाव भी मांगे हैं। 

आरबीआई को अब तक मिले सुझावों में बी. आर. आंबेडकर, छत्रपति शिवाजी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के नाम शामिल हैं। करंसी एक ऐसी जगह है जहां वह अकेले या यूं कहें, एकाधिकार के साथ नजर आते हैं। 1987 में वह पहली बार 500 के नोटों पर नजर आने लगे और फिर 1996 से वह हर नोट पर दिखाई देने लगे हैं। 

Latest THIRD GRADE News : जयपुर : भरतपुर और बारां में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 23 जून 2012 को


जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए जिला परिषद भरतपुर एवं बारां में परीक्षा 23 जून 2012 को पुन: आयोजित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां कर ली गई है। इन जिलों में वे अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे, जो किसी अन्य जिलों में परीक्षा में शामिल हो चुके हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अंडरटेकिंग देनी होगी।

पंचायती राज विभाग की आयुक्त एवं सचिव अपर्णा अरोडा ने बताया कि जिला परिषद भरतपुर में हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू विषय के लिए एवं जिला परिषद बारां में हिन्दी विषय अध्यापक पदों के लिए 2 जून,2012 को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए परीक्षा होनी थी।

15 June 2012

Latest GENERAL KNOWLEDGE : कोशिका (cell)


cell


कोशिका (cell)
1665 में सर्वप्रथम रॉबर्ट हुक ने कोशिका (cell) का वर्णन किया था। दो जर्मन जीव वैज्ञानिकों - एम. श्लाइडन और टी. श्वान ने 1838-39 में कोशिका सिद्धान्त (cell theory) प्रतिपादित किया, जिसके अनुसार सभी जीवों का निर्माण कोशिकाओं से होता है।

प्रोकैरिओट और यूकैरिओट कोशिकाएँ
जीवधारियों में दो प्रकार के कोशकीय संगठन हैं। एक प्रकार है प्राककेन्द्रकी (प्रोकैरिओट) जिनमें केंद्रक झिल्लीबद्ध नहीं होता, जबकि सुकेन्द्रकी (यूकैरिओट) में एक सुस्पष्टï केंद्रक दो झिल्लियों से घिरा होता है। कोशिका के मुख्य अवयव निम्न हैं-

Latest GENERAL KNOWLEDGE : शरीर के तंत्र





रक्त
मानव शरीर में संचरण करने वाला तरल पदार्थ जो शिराओं के द्वारा ह्दय में जमा होता है और धमनियों के द्वारा पुन: ह्दय से संपूर्ण शरीर में परिसंचरित होता है, रक्त कहलाता है।

Latest GENERAL KNOWLEDGE : भिन्न प्रकार के रोग एवं उनके लक्षण




बैक्टीरिया से होने वाले रोग

रोग का नामरोगाणु का नामप्रभावित अंग
लक्षण
हैजाबिबियो कोलेरीपाचन तंत्रउल्टी व दस्त, शरीर में ऐंठन एवं डिहाइड्रेशन
टी. बी.माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिसफेफड़ेखांसी, बुखार, छाती में दर्द, मुँह से रक्त आना
कुकुरखांसीवैसिलम परटूसिसफेफड़ाबार-बार खांसी का आना
न्यूमोनियाडिप्लोकोकस न्यूमोनियाईफेफड़ेछाती में दर्द, सांस लेने में परेशानी
ब्रोंकाइटिसजीवाणुश्वसन तंत्रछाती में दर्द, सांस लेने में परेशानी
प्लूरिसीजीवाणुफेफड़ेछाती में दर्द, बुखार, सांस लेने में परेशानी
प्लेगपास्चुरेला पेस्टिसलिम्फ गंथियांशरीर में दर्द एवं तेज बुखार, आँखों का लाल होना तथा गिल्टी का निकलना
डिप्थीरियाकोर्नी वैक्ट्रियमगलागलशोथ, श्वांस लेने में दिक्कत
कोढ़माइक्रोबैक्टीरियम लेप्रतंत्रिका तंत्रअंगुलियों का कट-कट कर गिरना, शरीर पर दाग
टाइफायडटाइफी सालमोनेलआंतबुखार का तीव्र गति से चढऩा, पेट में दिक्कत और बदहजमी
टिटेनसक्लोस्टेडियम टिटोनाईमेरुरज्जुमांसपेशियों में संकुचन एवं शरीर का बेडौल होना
सुजाकनाइजेरिया गोनोरीप्रजनन अंगजेनिटल ट्रैक्ट में शोथ एवं घाव, मूत्र त्याग में परेशानी
सिफलिसट्रिपोनेमा पैडेडमप्रजनन अंगजेनिटल ट्रैक्ट में शोथ एवं घाव, मूत्र त्याग में परेशानी
मेनिनजाइटिसट्रिपोनेमा पैडेडममस्तिष्कसरदर्द, बुखार, उल्टी एवं बेहोशी
इंफ्लूएंजाफिफर्स वैसिलसश्वसन तंत्रनाक से पानी आना, सिरदर्द, आँखों में दर्द
ट्रैकोमाबैक्टीरियाआँखसरदर्द, आँख दर्द
राइनाटिसएलजेनटसनाकनाक का बंद होना, सरदर्द
स्कारलेट ज्वरबैक्टीरियाश्वसन तंत्रबुखार

Latest ARTICLE : Sarva Shiksha Abhiyan (सर्व शिक्षा अभियान)


सर्व शिक्षा अभियान
सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की योजना प्रारंभिक शिक्षा के सर्वसुलभीकरण के निमित्त मिशन पद्धति अपनाए जाने के संबंध में अक्टूबर 1998 में आयोजित राज्य शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन की सिफारिशों का परिणाम है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता नौवीं योजना के दौरान केंद्र और राज्य सरकार के बीच 85:15 की भागीदारी के आधार पर थी, दसवीं योजना के दौरान 75:25 और इसके बाद 50:50 के आधार पर थी। 

Latest UPTET News : गाजीपुर : स्नातक शिक्षामित्रों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं


UPTET : स्नातक शिक्षामित्रों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं

सैदपुर (गाजीपुर) : प्रशिक्षणरत स्नातक शिक्षामित्रों व बीटीसी प्रशिक्षणार्थियों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निदेशक डॉ महेंद्र सिंह बुधवार को डायट पर पत्रकारों से मुखातिब थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को भी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बोले, इंग्लिश मीडियम व नर्सरी विद्यालयों की तर्ज पर प्राथमिक विद्यालयों में भी प्री-प्राइमरी शिक्षा दी जाएगी। साढे़ तीन साल के बच्चों का दाखिला लिया जाएगा।

13 June 2012

Latest THIRD GRADE News : 3rd grade teacher (exam.rajpanchayat.gov.in) Answer Key 2012 from Different Districts

RAJASTHAN THIRD GRADE TEACHER (PANCHAYATI RAJ.) (LEVEL FIRST & SECOND) ANSWER KEY 2012

3rd grade teacher (exam.rajpanchayat.gov.in) Answer Key 2012 from Different Districts


Panchayati raj 3rd grade Paper 1 and 2 Answer key | Cut-off marks | level 1 Solution | level 2 Solution | Rajasthan Third grade Answer key | Panchayati Raj third grade Solution | paper 1 cut-off Marks | paper 2 cut-off Marks | Rajasthan III grade teacher solution



Note:- सभी प्रश्न स्मृति पर आधारित है !

Latest RPSC News : आरएएस-प्री :एक से अधिक आवेदन वालों की परीक्षा एक ही केंद्र पर

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को ली जाने वाली आरएएस प्री परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों की एक ही सेंटर पर परीक्षा ली जाएगी। आयोग ने यह कवायद परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी तथा नकल पर प्रभावी रोकथाम के लिए की है। 

आरएएस प्री के लिए प्रदेश के अनेक अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन पत्र भरे हैं। आयोग ऐसे आवेदनों को निरस्त नहीं कर सकता। आयोग सूत्रों का कहना है कि संभव है कुछ अभ्यर्थियों ने फार्म रिजेक्ट न हो, इसके लिए एक से अधिक आवेदन पत्र भरे हों। 

कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हो सकते हैं, जिन्होंने परीक्षा केंद्र निकट का आ जाए, इसके लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भरे हों। इन सारी संभावनाओं को देखते हुए आयोग ने इस बार ऐसे आवेदन पत्रों को अलग कराया, जिनके नाम की स्पेलिंग में एकाध लेटर का अंतर है। मसलन जिसका नाम फूलसिंह है। उसने आवेदन पत्र में नाम की स्पेलिंग एफ से शुरू की है या पी एच से भी नाम की स्पेलिंग लिखी हो। पिता जी के नाम में भी इसी प्रकार के अंतर हों या पते एक जैसे मैच कर रहे हों। ऐसे सभी आवेदनों की आयोग ने छंटनी करा ली है। 

Latest RTET 2012 News : अजमेर : आरटेट के ऑनलाइन आवेदन पत्र कल से

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 9 सितंबर को ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012(आरटेट) के लिए ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है। 9 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे। 

बोर्ड की ओर से गुरुवार से वेबसाइट की सभी लाइनें खोल दी जाएंगी। इसके लिए बोर्ड के सिविल लाइंस स्थित दफ्तर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आरटेट समन्वयक व बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। परीक्षा शुल्क बैंक चालान के माध्यम से 14 जून से 9 जुलाई तक शाम 5 बजे तक जमा कराया जा सकेगा। 

Latest THIRD GRADE News : थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती : स्थगित परीक्षा के सभी आवेदकों को फिर से मिल सकता है मौका


जयपुर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में भरतपुर और बारां में स्थगित परीक्षा में सभी आवेदकों को फिर से परीक्षा में बैठने का मौका मिल सकता है। विभाग अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है। विधि विभाग से भी राय मांगी गई है, लेकिन विधि विभाग ने कोई भी राय देने से हाथ खड़े कर दिए हैं, विभाग को अपने स्तर पर ही फैसला करने की सलाह दी है। भरतपुर में हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी और बारां में हिंदी की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। अब इनकी परीक्षा 23 जून को होगी। विभाग अगर सभी अभ्यर्थियों को अनुमति देता है तो कई सवाल खड़े हो जाते हैं। 

12 June 2012

Latest RTET 2012 News : RTET 2012 : प्राइमरी टीचर्स पात्रता के लिए बीएड धारियों को मौका नहीं



अजमेर.आरटेट 2012  में पहले स्तर अर्थात कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक पात्रता के लिए बीएडधारी प्रविष्ट नहीं हो सकेंगे। बोर्ड कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक (स्तर-प्रथम) के शिक्षक पात्रता के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इनके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण हो, वे पात्र होंगे। 

बोर्ड ने यह भी कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बीएलएड) का 4 वर्षीय कोर्स किया है, वे भी इसके लिए पात्र होंगे। इन कक्षाओं के शिक्षक पात्रता के लिए बोर्ड ने कहीं भी बीएडधारियों से आवेदन नहीं मांगे हैं। बोर्ड ने पिछले साल बीएडधारियों को भी आवेदन मांगे थे, लेकिन इसमें ब्रिज कोर्स की शर्त रखी थी। इस बार ऐसा नहीं किया गया है। कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पात्रता के लिए बीएडधारियों से मांगे आवेदन बोर्ड ने कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पात्रता के लिए गत वर्ष वाली ही योग्यताएं तय की हैं। 

Latest RTET 2012 News : अजमेर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 : ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 02.00 बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि
14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 02.00 बजे तक)

बैंक चालान जमा कराने की तिथि
14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 05.00 बजे तक) 

परीक्षा तिथि : 09 सितम्बर, 2012

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conducted by Board of School Education, Rajasthan as a nodal agency ordered by Govt. of Rajasthan. Board of School Education, Rajasthan has published an advertisement regarding RTET 2012 on its official website http://www.rtetbser.com and http://www.rtetbser.org. Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conduct as per following schedule.

08 June 2012

Latest RTET 2012 News : अजमेर : राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर 2012 को

राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर को 
RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 

Online Application Starts from - 14 June 2012
Last Date to Apply - 09 July 2012
RTET 2012 Exam Date : 09 -09-2012
Rajasthan Madhymik Shiksha Board Ajmer is Nodal Agency to Conduct this Exam

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट 2012 नौ सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को बताया कि दो पारियों में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आन लाइन आवेदन 14 जून से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई है।

Latest News : KBC 6 Registration 2012

KBC 6 Registration 2012

So no more to wait ..... its time came to become crorepati.... Registration are going to opens from 28th may 2012... Details are as :-
Registration lines (both IVRS – phone and SMS - messaging) are open from 21:00:00 hrs on May 28, 2012, when the first question goes on air, till 20:59:59 hrs on June 7, 2012, for all viewers. The  schedule of on-air registration questions during this period will be as below:
Question
Lines Open
Line Close

Date
Time
Date
Time
1
28-May-12
21:00:00
29-May-12
20:59:59
2
29-May-12
21:00:00
30-May-12
20:59:59
3
30-May-12
21:00:00
31-May-12
20:59:59
4
31-May-12
21:00:00
1-Jun-12
20:59:59
5
1-Jun-12
21:00:00
2-Jun-12
20:59:59
6
2-Jun-12
21:00:00
3-Jun-12
20:59:59
7
3-Jun-12
21:00:00
4-Jun-12
20:59:59
8
4-Jun-12
21:00:00
5-Jun-12
20:59:59
9
5-Jun-12
21:00:00
6-Jun-12
20:59:59
10
6-Jun-12
21:00:00
10-Jun-12
20:59:59
Registration lines for Idea subscribers only
11
10-Jun-12
21:00:00
11-Jun-12
20:59:59
12
11-Jun-12
21:00:00
12-Jun-12
20:59:59
13
12-Jun-12
21:00:00
13-Jun-12
20:59:59
14
13-Jun-12
21:00:00
14-Jun-12
20:59:59
15
14-Jun-12
21:00:00
15-Jun-12
20:59:59
16
15-Jun-12
21:00:00
16-Jun-12
20:59:59

ShareThis