इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में बेरोजगार शुरू से ही ठगों के निशाने पर रहे। शुरुआत आवेदन पत्रों की बिक्री से हुई थी। आवेदन केवल पीएनबी की कुछ शाखाओं से मिल रहे थे। लिहाजा भारी भीड़ थी। फार्म पाने के लिए सुबह तीन बजे से ही लाइन लग रही थी। यहां आवेदन पत्र दिलाने के नाम पर अभ्यर्थियों से अधिक पैसे ऐंठे गए। किसी तरह आवेदन पत्र जमा हुए। परीक्षा की तिथि आ गई। परीक्षा के दौरान अखबारनवीसों के फोन पर कई केंद्रों पर परीक्षा पास कराने के नाम पर खुलेआम पैसे मांगने की खबरें आई। जहां ऐसा हुआ वहां पैसे भी लिए गए। रही सही कसर साइबर अपराधियों ने निकाल ली। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इसमें एक बड़ा संगठित गिरोह काम कर रहा है।
इसके सदस्य बोर्ड दफ्तर के आसपास मंडराते रहते हैं। सूचना तो यहां तक है कि जो बेरोजगार इनके झांसे में आ गए उनसे परीक्षा पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली भी गई। शातिरों ने परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों को यह भरोसा दिलाया कि यह बात कहीं पकड़ में नहीं आएगी और नौकरी आसानी से मिल जाएगी। इससे सैकड़ों अभ्यर्थी इनके झांसे में आ गए और ठगी का शिकार हुए। बेकार हो जाएगी कवायद बेरोजगार भले ही ठगों के झांसे में आ गए हों पर वास्तविकता यह है कि इस फर्जीवाड़े की पोल खुल जाने के बाद परिषद हरकत में आ गया है। अधिक सतर्कता बरती जा रही है। फिलहाल फर्जी अंकपत्र के सहारे किसी को भी नियुक्ति नहीं मिलने वाली। इसके पीछे कारण यह है कि काउंसिलिंग के समय परिषद द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र देना होगा। ऐसे में फर्जीवाड़ा करने वाले पकड़े जाएंगे। बोर्ड दफ्तर पर रही हलचल यूपी बोर्ड कार्यालय पर दिनभर टीईटी अभ्यर्थियों की हलचल होती रही। हाई कोर्ट के आदेश के बाद खोले गए ग्रीवांस सेल पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की कतार लगी रही। इस दौरान वेबसाइट कॉपी किए जाने की भी चर्चा बीच-बीच में होती रही। गुरुवार को 400 के लगभग अभ्यर्थियों ने संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र दिया।TATKALNEWS.BLOGSPOT.COM : LATEST / UPTATED NEWS & REVIEWS OF GOVERNMENT / SARKARI JOB, TEACHER JOB, UPTET, CTET, RTET, RPSC, SSC, UPSC, TET, UPPSC, THIRD GRADE, SECOND GRADE, LECTURER, EMPLOYMENT, ANSWER KEY, RAJASTHAN, UTTAR PRADESH, MADYA PRADESH, VYAPAM, CBSE, RBSE, UP BOARD, PUBLIC SECTOR UNDERTAKING & PRIVATE GOVT PARTNERSHIP
22 December 2011
Latest UPTET News : इलाहाबाद : शुरू से ठगों के निशाने पर रहे टीईटी अभ्यर्थी
Satish Kumar Tiwari |
|
Get Latest Updates For Free! | |
Your email address will not be shared with anyone |