20 December 2011

Latest UPTET News : इलाहाबाद : टीईटी के संशोधित परिणाम जारी

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने सोमवार को टीईटी के सैकड़ों अभ्यर्थियों के संशोधित परिणाम जारी कर दिए हैं। यह परिणाम उन अभ्यर्थियों के हैं जिन्हें अनुक्रमांक मिले थे, लेकिन बोर्ड की वेबसाइट पर किसी के अंक थे तो नाम पता नहीं थे। किसी के नाम पते थे तो अंक नहीं थे। संशोधित परिणाम अभ्यर्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. यूपीटीईटी 2011. कॉम पर देख सकते हैं।
पहले दिन आई 200 से अधिक आपत्तियां शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए सोमवार को दो सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद में आपत्तियां की। आवेदन एवं आपत्तियों के निस्तारण के लिए ग्रीवांस सेल का गठन किया गया है। एक जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी और आठ जनवरी तक उसका निस्तारण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने 16 दिसंबर को टीईटी में अभ्यर्थियों द्वारा की गई आपत्तियों को निस्तारित करने का आदेश दिया था। बोर्ड ने उसी आदेश के मद्देनजर अभ्यर्थियों की आपत्तियों व शिकायतों का निस्तारण करने के लिए यह कदम उठाया है। इसमें अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, श्रेणी, क्रमांक, उत्तर पुस्तिका की सीरीज कोड एवं संख्या व परीक्षा केंद्र का नाम लिखना है।

ShareThis