27 December 2011

Latest UPTET News : शिक्षक भर्ती लटकने से अभ्यर्थी खिन्न

बोले, किए धरे पर फिर गया पानी, अंधकार में दिख रहा है भविष्य अजीतमल (औैरैया)। विधान सभा चुनाव का बिगुल क्या बजा, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर ही ग्रहण लग गया। जिले से हजारों अभ्यर्थियों ने हाल ही टीईटी की परीक्षा दी, परिणाम भी आये, लेकिन आचार संहिता के प्रभावी होने से इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक से अभ्यर्थी खिन्न हैं। उनका कहना है कि आचार संहिता से उनके सपनों पर पानी फिर गया है। अजीतमल की पल्लवी राजावत ने कहा कि अब तो भविष्य अंधकार में है। एक-एक रुपए जोड़कर फार्म भरा था, पर सब किए कराए पर पानी फिर गया। रवि पांडे, विजय कुमार का कहना है कि सूबे की सरकार की ओर से जो आश्वासन दिए गए वे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। जितेंद्र कुमार दोहरे का कहना था कि भर्ती प्रक्रिया के तमाम झंझटों से गुजरने के बाद जब नौकरी की बारी आई तो विधान सभा चुनाव का बिगुल बज गया। अब पूरी प्रक्रिया पर विराम लगता नजर आ रहा है। अनुराधा दुबे ने कहा कि शुरुआत के समय ड्राफ्ट के लिये बैंक में लाइन लगाई। किसी तरह अंतिम तारीख तक ड्राफ्ट मिला, जमा भी किया लेकिन शनिवार को आचार संहिता प्रभावी होने का समाचार टेलीवीजन पर आया तो वह सन्न रह गईं। अभ्यर्थियों के परिजनों का कहना था यह तो चुनावी फंडा था। जो अब समझ में आया है। आवेदनकर्ताओं ने कहा कि अभी तो सरकार विधान सभा चुनाव कराएगी। सत्ता किसके पास जाएगी, यह तो भगवान जाने, पर कहीं यह भर्ती प्रक्रि या भी पूर्व की तरह सरकारी तंत्र के बस्ते में कैद होकर न रह जाये। 

No comments:

ShareThis