26 December 2011

Latest UPTET News : निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता जारी होने का सबसे झटका रुद्रप्रयाग के टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को लगा

रुद्रप्रयाग। निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता जारी होने का सबसे झटका रुद्रप्रयाग के टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों को लगा है। बताया जा रहा है कि बेरोजगारोेें की मांग पर शिक्षा मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने आगामी वर्ष 2012 की रिक्तियों को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को बढ़ी हुई रिक्तियों के आधार पर विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए थे
वहीं शिलान्यास में लगे शिक्षा, सिंचाई और भाषा मंत्री मातबर सिंह कंडारी को भी कदम रोकने पडे़ंगेे। उनको रविवार को रुद्रप्रयाग में महाकवि सुमित्रानंदन पंत, चंद्रकुंवर बर्त्वाल और डा. पीताबंर दत्त बड़थ्वाल स्मृति द्वाराें का शिलान्यास करना था। वहीं लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाला समाज कल्याण विभाग का बहुद्देश्यीय भवन का निर्माण कार्य भी अटक गया है। प्रदेश भर में लिफ्ट सिंचाई योजनाओं के टेंडर भी लटक गए हैं। हाल में सिंचाई मंत्री ने इनका ताबड़तोड़ शिलान्यास किया था। इसके अलावा सड़कों के डामरीकरण और सुदृढ़ीकरण के टेंडर भी नहीं हो पाएंगे। इसके अलावा चुनावी रैली की तैयारियों में लगे टिकट के दावेदार भी मायूस हो गए हैं।

No comments:

ShareThis