इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी की परीक्षाओं में पारदर्शिता का दावा करने वाला माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अपने वादे पर खरा उतरता नहीं नजर आ रहा है। चार विषयों को छोड़कर प्रशिक्षित स्नातक के विषयों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए पर अभी भी इन विषयों का कट ऑफ मार्क्स वेबसाइट पर नहीं जारी किए गए हैं, जबकि चयन बोर्ड ने इस आशय की घोषणा की थी। लिहाजा कट ऑफ मार्क्स जानने को लेकर रोज सैकड़ों अभ्यर्थी बोर्ड के चक्कर लगा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी वर्मा ने कुछ दिन पूर्व पत्रकारवार्ता में घोषणा की थी कि अब जिस भी विषय का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा उसका कटऑफ मार्क्स अभ्यर्थियों की सुविधा और पारदर्शिता के लिहाज से जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा अधियाचन ऑनलाइन करने, ओएमआर शीट की आंसर की से क्रास चेकिंग कराने को कहा गया था। बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने के से पूर्व ओएमआर शीट की सही उत्तर से क्रास चेकिंग कराने के फैसले पर तो अमल कर लिया पर अभी भी कटऑफ मार्क्स को ऑनलाइन नहीं किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा में अब केवल सामाजिक विज्ञान, जीवविज्ञान, शारीरिक शिक्षा व कला विषयों के पदों का अंतिम परिणाम घोषित होना बाकी है। बाकी विषयों के परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव नवल किशोर का कहना है कि अभी एजेंसी से कटऑफ मार्क्स नहीं मिले हैं, मिलते ही जारी कर दिए जाएंगे।
वेबसाइट से डॉ. उदयराज का नाम हटा
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट से सदस्य के रूप में डॉ. उदयराज गौतम का नाम हटा दिया है। अभी तक यूपीएसईएसएसबी.ओआरजी पर आठ सदस्य दिखाए जा रहे थे, जबकि डॉ. उदयराज गौतम अपने पद से एक सप्ताह पूर्व ही इस्तीफा दे चुके हैं। शासन ने उन्हें उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाया है।
गौरतलब है कि अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से अधियाचन, परीक्षा परिणाम, कटऑफ मार्क्स व साक्षात्कार की तिथि से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन किए जाने की मांग करते रहे हैं। अभ्यर्थियों का तर्क है कि इससे पारदर्शिता आएगी। बावजूद इसके बोर्ड अपनी वेबसाइट नहीं अपडेट कर रहा है।