30 January 2012

Latest RPSC News : जयपुर : 41 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया फरवरी से

परीक्षा मार्च में संभव
जयपुर : प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 41 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया अगले माह के अंत तक शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इन पदों का जिलेवार रोस्टर तैयार कर लिया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए अलग-अलग काडर तैयार किया गया है।
इसे सोमवार या मंगलवार तक पंचायती राज विभाग को सौंप दिया जाएगा। परीक्षा मार्च में कराने की योजना है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अशोक संपतराम ने शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया के लिए विभागीय स्तर की तैयारियों और रोस्टर के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने बताया कि जिलेवार पदों के अनुरूप तैयार किए गए रोस्टर को सोमवार को अंतिम जांच के बाद पंचायती राज विभाग को सौंपा जाएगा। फरवरी अंत तक विज्ञापन जारी होने की संभावना है, ताकि नए सत्र में शिक्षक मिल सकें।

ShareThis