इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) व प्रवक्ता (प्रवक्ता) के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छह फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी थी।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में कई फैसले किए गए। चयन बोर्ड ने आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। आवेदन की अंतिम तिथि को 16 जनवरी से बढ़ाते हुए छह फरवरी 2012 कर दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने जीव विज्ञान प्रवक्ता के पद पर आवेदन करने के लिए योग्यता कॉलम में एमएससी लाइफ साइंस को भी शामिल करने का विचार बनाया है। बोर्ड ने एमएससी लाइफ साइंस में किन-किन विषयों को शामिल किया जाए इसपर माध्यमिक शिक्षा परिषद से मार्गदर्शन मांगा गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि लाइफ साइंस में ही बायोकमेस्ट्री, बायोडायवर्सिटी एवं टैक्सोनॉमी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोजेनेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, फीजियोलॉजी व जूलॉजी आता है। इस संबंध में 7 जुलाई 2008 को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने योग्यता निर्धारित की थी। अब इसे रिवाइज करने की बात चल रही है।