04 January 2012

Latest UPTET News : पूर्व सैनिकों और विकलांगों को नहीं मिलेगा आरक्षण

फतेहपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों की भर्ती में इस बार जिले में विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। हालांकि अन्य सभी वर्गो को आरक्षण की सुविधा यथावत मिलेगी। जिले में कुल 12 विशिष्ट बीटी शिक्षकों का चयन होना है। इसमें विकलांग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित एवं पूर्व सैनिक का निर्धारित कोटा सीट कम होने से मानक के लिए अर्ह न्यूनतम अंक सीमा से कम हो रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने विशिष्ट बीटी के 12 पदों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। टीईटी परीक्षा उत्तीण करने वालों को विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ जनवरी है। अभी तक ढाई हजार आवेदन फार्म डायट में जमा हो चुके हैं। डायट ने आरक्षण देने के लिए जो फार्मूला तय किया है, उसके तहत जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, पूर्व सैनिक और विकलांगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकेगा। फार्मूला के तहत तीन बीसी, दो एससी, एक एसटी, एक शिक्षमित्र और जनरल कोेटे के पांच अभ्यर्थियों को शिक्षक पद  पर चयन का मौका मिलेगा। विशिष्ट बीटीसी चयन प्रक्रिया प्रभारी बीरेंद्र सिंह यादव ने बताया जिस वर्ग के आरक्षण में .5 से अधिक हिस्सा आ रहा है, उसके लिए एक सीट आरक्षित की गई है। जिस वर्ग के हिस्से में इससे कम आ रहा है, उसे आरक्षण की सुविधा से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया विकलांग, पूर्व सैनिक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित के लिए .5 से कम हिस्सा आ रहा है। ऐसी हालत में इन तीनों वर्गो के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं की गई है। ऐसी हालत में इन वर्गो को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आरक्षण का लाभ पिछड़े, अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को ही मिल सकेगा। 

ShareThis