छिबरामऊ : कई दिनों से गैर हाजिर चल रहे तीन लिपिकों का वेतन काट दिया गया है, जिसमें से एक लिपिक के खिलाफ निलंबन की संस्तुति संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजी गई। इन लिपिकों के अकसर गायब रहने से डायट का काम प्रभावित हो रहा है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एपी सिंह ने लिपिक विजय कुमार अवस्थी व सुरेंद्र कुमार का तीन दिन का वेतन काट दिया है। इसके अलावा लिपिक रवींद्र कुमार जो कि पिछले 12 दिसंबर से बिना कोई कारण बताये संस्थान से गायब हैं। सूचना के बाद भी उन्होंने न आने का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया। डायट प्राचार्य ने शुक्रवार को उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर लिपिक के खिलाफ निलंबन की संस्तुति संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल को भेजी है। उनका कहना था कि ऐसे लापरवाह लिपिक को यहां से रिलीव किया जाएगा। लिपिकों की मनमानी से डायट का काम लगातार प्रभावित हो रहा है। खासकर इस समय विशिष्ट बीटीसी के आवेदनों की जांच हो रही है, ऐसे उपस्थिति को बेहद अहम मानते हुए इस तरह की कार्रवाई हुई है, उधर डायट के लिपिक शलभ कटियार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद पहले ही निलंबन की संस्तुति भेजी जा चुकी है, उनके स्थान पर अभी तक किसी और को चार्ज नहीं दिया गया है। चार्ज न मिलने से काम प्रभावित हो रहा है। प्राचार्य का कहना था कि शीघ्र ही किसी दूसरे लिपिक को चार्ज सौंप दिया जाएगा