जसराना। डाकघर की लापरवाही से दर्जनों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया। टीईटी पास अभ्यर्थियों द्वारा शिकोहाबाद, फीरोजाबाद एवं आगरा से स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे फार्म वापिस आने से युवाओं में आक्रोश है। डाकघर के खिलाफ युवा अदालत जाने का मन बना रहे हैं। जसराना में स्पीड पोस्ट की सुविधा न होने के कारण अभ्यर्थियों को अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। सुनील कुमार यादव, नीलम यादव, योगेश कुमार यादव, कृष्णकांत सिंह, हुकुम सिंह यादव, संदीप सिंह चौहान, विवेक कुमार, हरकेश, ललित कुमार, अनिल कुमार, रजनी यादव, शैलेष, मनीष, चंद्रेश कुमार, अनिल कुमार, योगेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रघुराज सिंह, सत्यपाल सिंह आदि ने कहा कि उन्होंने शिकोहाबाद, फीरोजाबाद एवं आगरा के डाकघरों से टीईटी के आवेदन फार्म डायटों पर 3 जनवरी से छह जवनरी के मध्य भेजे थे लेकिन उनके आवेदन फार्म वापस लौट आए हैं। फार्म वापस आने से टीईटी पास अभ्यर्थियों में खलबली मच गई है। रोज फार्मों के वापस आने का क्रम जारी है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि फार्म वापस आने की वजह फार्मों के नियत तिथि नौ जनवरी तक डायटों पर न पहुंचना है। बीएड पास करने के बाद टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थी के सामने अंधेरा छा गया है। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि निकल जाने के बाद अब वो फिर से आवेदन नहीं कर सकते।डाकघर की गलती से सैकड़ों युवाओं का जीवन अंधकारमय हो गया है। युवाओं ने सरकार से एक और मौका दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि डाक सेवा के खिलाफ अदालत की शरण ली जाएगी।