27 January 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद : दो दिन में बांटे गए सात हजार टीईटी सर्टिफिकेट

अभ्यर्थियों को अपने साथ स्नातक के अंकपत्र अथवा प्रमाण पत्र की मूल कॉपी व टीईटी का प्रवेश पत्र लाने को कहा गया।
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा नवंबर में ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बांटे जाने का काम शुरू कर दिया गया है। दूसरे दिन लगभग चार हजार टीईटी सर्टिफिकेट बांटे गए। पहले दिन तीन हजार सर्टिफिकेट बांटे गए थे। 26 जनवरी को अवकाश पर सर्टिफिकेट नहीं बांटे जाएंगे।
अब 27 जनवरी को सर्टिफिकेट का वितरण किया जाएगा।
राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार से दो दिन में सात हजार से अधिक सर्टिफिकेट बांट दिए गए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने टीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बांटने की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को दी थी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. अमरनाथ वर्मा ने 20 जनवरी से सर्टिफिकेट बांटे जाने की बात कही थी। किसी कारणवश 20 जनवरी से सर्टिफिकेट बांटे जाने का काम नहीं शुरू हो पाया। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट का वितरण अब 24 जनवरी से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ स्नातक के अंकपत्र अथवा प्रमाण पत्र की मूल कॉपी व टीईटी का प्रवेश पत्र लाने को कहा गया।

ShareThis