टीईटी के पेपर आउट कराने का मामला
रमाबाई नगर के पुलिस अधीक्षक ने बीएसए को भेजा था कार्रवाई को पत्र
जनवरी माह में थाना अकबर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जालसाजी और भ्रष्टाचार समेत कई धाराओं में हैं मामले दर्ज
गिरोह से अन्य शिक्षा माफियाओं के भी जुड़े हैं तार, हड़कंप
बदायूं : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के पेपर आउट कराने की योजना बनाने वाले गिरोह में पकडे़ गए बदायूं के एक शिक्षक को पुलिस अधीक्षक रमाबाई नगर की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक के खिलाफ रमाबाई नगर के थाना अकबरपुर में जालसाजी समेत तमाम धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। शिक्षक के निलंबन के बाद यह प्रकरण जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों का कहना है इस प्रकरण के सामने आने से जिले के शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है कि इसमें उनका नाम शामिल न हो जाए। रमाबाई नगर की पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले में कभी भी छापामारी कर सकती है।
यह था मामला
पकड़ा गया शिक्षक कई जगह रहा अटैच
शिक्षा माफियाओं में मचा हड़कंप
एसपी रमाबाई नगर का पत्र मिला है। शिक्षक माधवेंद्र पर जालसाजी में मुकदमा पंजीकृत है। पत्र के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।-डॉ. ओपी राय, बीएसए