इलाहाबाद : टीईटी अभ्यर्थियों ने सरकार से भर्ती प्रर्किया लटकाए जाने और हर स्तर पर की गई लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में बुधवार को टीईटी अभ्यर्थियों ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक बैठक आयोजित की व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि एक जनवरी 2012 बीत चुकी है और एनसीटीई ने नियुक्ति की समय सीमा बढ़ाई है या नहीं यह सरकार स्पष्ट करे।
अभ्यर्थियों को भ्रम में क्यों रखा जा रहा है। क्या यह चयन प्रक्रिया केवल चुनावी लाभ देने के लिए आयोजित की गई है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार ने जानबूझकर विलंब से प्रशिक्षण की विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को लटकाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया तो बसपा सरकार के खिलाफ चुनाव में प्रचार करेंगे। बैठक में रविशंकर पांडेय, विपिन, गोविंद रेखा, शबाना, सनील व मोहम्मद उमर आदि मौजूद थे।