गोंडा :
अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद भी अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिले।
देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के 15 हजार अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म
हो रहा है। 15 से 19 फरवरी तक मंडल के टीईटी अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र
फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में वितरित किए जाएंगे।
वर्ष
2011 के नवंबर माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा करायी गयी थी। परिणाम तो
घोषित कर दिया गया था, लेकिन अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिल सका था। अभ्यर्थी
प्रमाणपत्र के लिए रोज अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। डीआईओएस डॉ. राजेश
कुमार आर्य ने बताया कि देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व
श्रावस्ती जिलों के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 15 से 19 फरवरी तक सुबह
10 बजे से फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कालेज में प्रमाणपत्र वितरित
किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment