01 February 2012

Latest UPTET News : इलाहाबाद : टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

टीईटी उत्तीण एकता संघर्ष मोर्चा ने आजाद पार्क में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अध्यापकों की चयन प्रक्रिया तेज करने की मांग की।
इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेताया है कि यदि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की चयन प्रक्रिया को धीमी करने की कोशिश की गई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को आजाद पार्क में बैठक करके मांग की है कि टीईटी मेरिट के आधार पर यदि चयन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचकर आंदोलन तेज करने के साथ सामूहिक आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। बैठक में विवेकानंद, सत्य प्रकाश पांडेय, सुरेशमणि त्रिपाठी, संजीव मिश्र, अनिल पांडेय, अभिषेक सिंह, राम पूजन तिवारी, फरहान अहमद, सुल्तान अहमद, संजय यादव, दीन दयाल, प्रियंका साहू, शिल्पी जायसवाल, आलोक पांडेय सहित बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी शामिल रहे।

ShareThis