मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी पास कर चुके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को राजकीय इंटर कालेज से शांति मार्च निकाला। हाथों में तख्तियां और बैनर लिये अभ्यर्थी बीएसए ऑफिस पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने को लेकर ज्ञापन भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
गुरुवार को सैंकड़ों की तादाद में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने राजकीय इंटर कालेज में बैठक की। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी की मांग की। अभ्यर्थियों ने हाथों में अपनी मांग लिखी तख्तियां लेकर शांति मार्च निकाला।
ये मार्च जीआईसी से शुरू होकर बच्चा पार्क, ईव्ज, इन्दिरा चौक, हापुड़ अड्डा, गढ़ रोड होता हुआ नौचंदी स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचा। लड़कियां भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। जहां अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी समेत कई मांगों को लेकर मुख्य सचिव को संबोधित एक ज्ञापन भी बीएसए को सौंपा। बेसिक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार ने चुनाव आचार संहिता लागू होने की विवशता बताते हुए कहा कि शासन को मामले से अवगत कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment