08 February 2012

Latest UPTET News : आगरा : टीईटी अभ्यर्थियों से अभद्रता, पिटाई

आगरा : शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाणपत्र लेने आ रहे अभ्यर्थियों के साथ जीआइसी शिक्षकों की खूब नोकझोंक हुई। विरोध करने पर शिक्षकों ने एक युवक की पिटाई कर दी और महिलाओं से भी अभद्रता हुई। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई, कर्मचारी काउंटर छोड़ गायब हो गए और बीच बचाव को पुलिस बुलानी पड़ी।

टीईटी के प्रमाणपत्र वितरण में अभ्यर्थियों की भीड़ अब बढ़ती जा रही है। समय और तारीख की सीमा खत्म होने के बाद प्राइमरी और जूनियर दोनों स्तरों के अभ्यर्थी राजकीय इंटर कॉलेज पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा और व्यवस्था बनाने को पुलिस की समुचित व्यवस्था नहीं दिख रही। सोमवार को भीड़ को नियंत्रित करने और लाइन लगवाने के लिए शिक्षकों ने हाथों में डंडे ले लिए। विरोध करने पर बोदला निवासी एक युवक से मारपीट भी की। महिला अभ्यर्थियों को धक्का देकर लाइन लगवाई। काफी देर से आगे लगी महिलाएं शिक्षकों की मनमानी के बाद लाइन में पीछे आ गईं। इसके बाद अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा काटा। आक्रोश बढ़ता देख कर्मचारी काउंटर छोड़ कमरा बंद कर बैठ गए। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को संभाला। 

अभ्यर्थियों की पुलिस से भी जमकर कहासुनी हुई। उनका कहना था कि शिक्षक प्रमाणपत्र वितरण में मनमानी कर रहे हैं। जान-पहचान वाले को बिना लाइन लगाए सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। कई महिलाएं तो बिना प्रमाणपत्र लिए ही लौट गईं। जीआइसी प्रधानाचार्य बिजेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को नियमित रूप से तैनात करने की मांग की गई है। लेकिन कांस्टेबल लगातार नहीं बैठते। इससे स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने मारपीट और अभद्रता की घटना से इंकार दिया।

No comments:

ShareThis