बोझी (मऊ) : डाक विभाग की लापरवाही का खामियाजा टीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अध्यापक बनने का मंसूबा पाले अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ रहा है। इनके द्वारा रजिस्टर्ड डाक व स्पीड पोस्ट से भेजे गए आवेदन वापस आ रहे हैं।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों ने विभिन्न जिलों में आवेदन भेजा था। डाक विभाग उन आवेदन पत्रों को अंतिम तिथि पर नही पहुंचा सका। विलम्ब से पहुंचे आवेदन पत्रों को विभाग ने लेने से इंकार कर दिया। लाचार डाक विभाग उन अभ्यर्थियों के आवेदन को वापस भेज रहा है। इससे अभ्यर्थियों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मंयक, मृदुल, दिप्ती, पंकज, दिनेश, विकास, संतोष जैसे सैकड़ों लोग ऐसे हैं जिनका कहना है कि उन्होंने आवेदन तो समय से किया था। वे वापस आ रहे आवेदन के लिए डाक विभाग को जिम्मेदार मान रहे हैं।
No comments:
Post a Comment