17, 18 को मिलेगी टीईटी की मार्कशीट
गोरखपुर :
अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में रोज हो रहे नए खुलासों के बीच
मार्कशीट वितरण के लिए मंडल में दो दिन निर्धारित कर दिए गए हैं। गोरखपुर
मंडल के 30 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की मार्कशीट 17 और 18 फरवरी से
बंटेगी। दो दिन में मार्कशीट का वितरण रोल नंबर के आधार पर गोरखपुर जिले के
पांच इंटर कालेज को किया जाएगा।
गोरखपुर,
देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिले के टीईटी पास करने वाले 30 हजार से
अधिक अभ्यर्थियों में मार्कशीट वितरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संयुक्त
शिक्षा निदेशक (जेडी) गोरखपुर मंडल प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि संबंधित
विद्यालय पर प्रमाण पत्र का वितरण सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा। अंक
पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की स्वप्रमाणित छाया
प्रति लाना अनिवार्य होगा। वितरण के लिए हर स्कूल में 10 काउंटर खोले
जाएंगे।
यहां मिलेगी मार्कशीट
प्राइमरी
वर्ग की मार्कशीट 17, 18 फरवरी को राजकीय जुबिली में 03021853 से आगे,
04020687 से आगे, 04023123 से आगे और 10000002-10007310 तक मिलेगी। मारवाड़
इंटर कालेज में रोल नंबर 10007314-10015034, एमजी इंटर कालेज में रोल नंबर
10015035-10022415,एमपी इंटरकालेज में रोल नंबर 10022416-10026180 व
29000623 और सेंट एंड्र्यूज इंटर कालेज में रोलनंबर 4001960-4002094 व
10000087-14002353 के अलावा संशोधित अंकपत्र भी मिलेंगे। इसी तरह जूनियर
वर्ग में राजकीय जुबिली इंटर कालेज में रोल नंबर 04042146-10039672,
मारवाड़ इंटर कालेज में 10039673-10047631, एमजी इंटर कालेज में
10047640-10055224 एवं 10060170 से आगे तथा अतिरिक्त एवं संशोधित अंकपत्र
मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment